(Jamtara)- पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में नारायणपुर, करमाटांड़ व फतेहपुर प्रखंडों के 738 मतदान केंद्रों पर 19 मई को चुनाव हुए थे. मतगणना अभी भी जारी है. कुछ सीटों के परिणाम घोषित किए गए. वैसे सभी सीटों के परिणाम 24 मई की देर रात आने की उम्मीद है. विभिन्न पदों के लिए कुल 1422 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था.
करमाटांड़ प्रखंड की मतगणना">https://hindi.news18.com/news/jharkhand/ranchi-preparations-completed-for-the-second-phase-of-jharkhand-panchayat-elections-voting-on-may-19-in-50-blocks-of-16-districts-nodaa-4262811.html">मतगणना
समाप्त हो चुकी है. जिला परिषद् सदस्य पद पर उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर हुई. मतगणना के दौरान अंतिम चक्र में हार व जीत का फैसला हुआ. करमाटांड़ की सीट संख्या 5 से जिला परिषद् सदस्य पद पर सुरेन्द्र मंडल ने 1222 मतों के अंतर से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कार्तिक रजक को पराजित किया. नारायणपुर प्रखंड में सीट संख्या 2 से निवर्तमान जिला परिषद् उमा चरण साव की पत्नी मालती देवी 406 मतों के अंतर से जीत दर्ज की. उन्हें कुल 8268 वोट मिले. उमा चरण साव के निकटतम प्रतिद्वंदी मेमुना बीबी को कुल 7862 वोट मिले.
समाप्त हो चुकी है. जिला परिषद् सदस्य पद पर उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर हुई. मतगणना के दौरान अंतिम चक्र में हार व जीत का फैसला हुआ. करमाटांड़ की सीट संख्या 5 से जिला परिषद् सदस्य पद पर सुरेन्द्र मंडल ने 1222 मतों के अंतर से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कार्तिक रजक को पराजित किया. नारायणपुर प्रखंड में सीट संख्या 2 से निवर्तमान जिला परिषद् उमा चरण साव की पत्नी मालती देवी 406 मतों के अंतर से जीत दर्ज की. उन्हें कुल 8268 वोट मिले. उमा चरण साव के निकटतम प्रतिद्वंदी मेमुना बीबी को कुल 7862 वोट मिले.
से सुरजमुनि सोरेन मुखिया निर्वाचित हुए. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 9 वोटों के अंतर से शिकस्त दी. ताराबहाल पंचायत से शांति मरांडी मुखिया का चुनाव जीते. उन्होंने 1355 वोटों के अंतर से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को हराया. मोहनपुर पंचायत से जियामुनी मुर्मू मुखिया निर्वाचित हुए. उन्होंने 1019 वोटों के अंतर से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को पराजित किया. नावाडीह पंचायत से पाकीजा खातून मुखिया का चुनाव जीतीं. उन्होंने 448 मतों के अंतर से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को शिकस्त दी. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=316131&action=edit">यह
भी पढ़ें : जामताड़ा : सउदी अरब के मौलाना के ऑडियो संदेश की जांच हो- शरण [wpse_comments_template]

Leave a Comment