Search

जामताड़ा : 58 दिन बाद भी डकैती कांड का नहीं हुआ खुलासा

Jamtara: नारायणपुर-करमदाहा रोड स्थित जयमंगल यादव की दुकान में 26 दिसंबर की संध्या 07 बजे बेखौफ अपराधियों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया था. इस वारदात के 58 दिन गुजरने को हैं, लेकिन पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा है. इससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगा है. इसके बाद 11 जनवरी की आधी रात को करमाटांड़ थाना क्षेत्र के पारटोल गांव में जयनारायण मंडल के घर पर चार नकाबपोश अपराधियों ने दीवार में सेंध लगाकर पिस्तौल की नोक पर लूटपाट की. अपराधियों ने उनके 11 वर्षीय पुत्र काजू मंडल उर्फ करण मंडल का अपहरण कर लिया था. हालांकि अपहृर्ताओं ने लगभग 24 घंटे बाद अपहृत मासूम को मुक्त कर दिया था. इस घटना में शामिल बदमाशों को चिन्हित करने के लिए पुलिस हाथ पांव चला रही थी कि 26 जनवरी की रात को करमाटांड़ थाना क्षेत्र के विष्णुडीह गांव में नारायण दास के घर पर छह नकाबपोश अपराधियों ने डकैती की घटना को घटना को दे दिया. इस डकैती के 26 दिन बाद भी पुलिस अपराधियों तक नहीं पहुंच सकी है.

क्या कहते हैं एसडीपीओ

एसडीपीओ आनंद ज्योति मिंज ने कहा कि अपराधियों के गैंग को चिन्हित कर लिया गया है. बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने दावा किया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था व सुरक्षा का माहौल कायम करने के लिए पुलिस लगातार अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है. यह भी पढ़ें : जामताड़ा">https://lagatar.in/approval-for-construction-of-two-bridges-in-jamtara-district/">जामताड़ा

जिले में दो पुल निर्माण की मिली मंजूरी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp