Jamtara : जामताड़ा थाना क्षेत्र के गायछांद मोहल्ले में हथियार के बल पर 26 मार्च की देर रात 6 डकैतों ने वैद्यनाथ मंडल के घर और उनके दुकान में डकैती की वारदात को अंजाम दिया. जिस दुकान में डकैती हुई वह भी घर में ही है. हथियारों से लैस डकैत मकान की खिड़की तोड़कर घर के अंदर प्रवेश कर टीवी, साढ़े 12 हजार रुपये नगद और दो ग्लैमर बाइक लूट कर ले गए. मामले की सूचना पाकर थाना प्रभारी अब्दुल रहमान सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस को फिलहाल किसी तरह का सुराग नहीं मिला है.
डकैतों ने मकान की खिड़की तोड़ घर के अंदर किया प्रवेश
गृहस्वामी के पुलिस को बयान दिया कि रात 10 बजे वह खाना खाकर सोने चले गए. रात्रि 1 बजे नींद खुलने पर 6 डकैतों को घर में देखा. विरोध करने पर डकैतों ने पलंग से बांध दिया और पिस्तौल तान दी. गृहस्वामी का बेटा चेन्नई में इलाज कराने गया है.
घटना के संबंध में थाना प्रभारी अब्दुल रहमान ने बताया कि रात्रि गश्ती के दौरान रात 1 बजे घर के बाहर सड़क पर एक बाइक खड़ी थी, जिसकी फोटो भी पुलिस ने ली. पुलिस ने गृहस्वामी को आवाज लगाई, लेकिन घर से जवाब नहीं मिला. उसके बाद पुलिस वहां से लौट गई. गृहस्वामी ने जामताड़ा थाना में शिकायत दर्ज कराई है.
यह भी पढ़ें : जामताड़ा : संत जोसेफ स्कूल में बाल संसद का गठन
[wpse_comments_template]