Search

जामताड़ा : किराना दुकानदार के घर लाखों की डकैती, चाकू से किया वार

Jamtara : जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के बगतरफा गांव में 26 मई की रात एक किराना दुकानदार के घर हथियारबंद डकैतों ने करीब डेढ़ लाख रुपए नगद समेत जेवरातों की डकैती की. भुक्तभोगी दुकानदार भूदेव दत्ता के अनुसार वे रात में करीब आठ बजे घर का मुख्य दरवाजा खोलकर पैशाब करने निकले थे. इसी दौरान घर की चाहरदीवारी तोड़कर सात-आठ की संख्या में डकैत घुस आए और कनपट्टी पर हथियार सटाकर घर के अंदर दाखिल होने को कहा. परिवार के लोगों ने हो-हल्ला करने की कोशिश की तो भूदेव दत्ता के सीने पर चाकू से वार किया, जिससे वे बुरी तरह जख्मी हो गए. डकैतों को चाकू से वार करते देख घर के सदस्य डर गए. डकैतों ने घर में रखे आलमीरा को तोड़ दिया और उसमें रखे डेढ़ लाख रुपए नगद और जेवरातों की डकैती की. इसके अलावा जाते-जाते दो मोबाइल भी लेते गए. वारदात की सूचना पाकर 27 मई की सुबह थाना प्रभारी दिलीप कुमार सदलबल घटनास्थल पर पहुंच कर मुआयना किया. थाना प्रभारी ने कहा कि जल्द ही डकैतों को शिनाख्त कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=646334&action=edit">यह

भी पढ़ें : जामताड़ा : अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, 50 लाख की शराब ज़ब्त [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp