Jamtara : जामताड़ा आरपीएफ की ओर से जामताड़ा स्टेशन में यात्रियों के बीच जागरुकता अभियान चलाया. आरपीएफ के इंस्पेक्टर मो शमीम खान के नेतृत्व में इस जागरूकता अभियान में आरपीएफ के जवानों ने नशाखुरानी गिरोह से बचने को कहा. इस अभियान में स्टेशन पर रुकी ट्रेनों में और प्रतीक्षारत यात्रियों के बीच संदेश पैलाया. ट्रेन में यात्रा के दौरान स्टेशन परिसर या ट्रेन में किसी से खाने-पीने का सामान नहीं लेने की सलाह दी. यात्रियों से कहा कि स्टेशन में या ट्रेन में कोई गंतव्य स्थान के बारे में पूछे और कहे कि उसे भी वहीं जाना है तो ऐसे लोगों से बचें. वह नशाखुरानी गिरोह का सदस्य हो सकता है. किसी पर संदेह होने की स्थिति में उसकी सूचना तत्काल पुलिस कोच, एटेंडेंट, टीटीई को देने के साथ यात्री सुरक्षा (टॉल फ्री) हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल कर जानकारी उपलब्ध कराएं. सुरक्षाकर्मी आपकी सहायता को पहुंच जाएंगे. वहीं कोविड गाइड लाइन के साथ मास्क पहन कर व अन्य नियम का पालन करने को कहा. मौके पर एसआई आरके पांडेय, एसके मखर्जी, एस के सेन, शक्ति कुमार सहित अन्य मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-card-holders-create-ruckus-at-pds-shop/">धनबाद
: पीडीएस दुकान पर कार्डधारियों ने किया हंगामा [wpse_comments_template]
जामताड़ा: आरपीएफ ने स्टेशन पर चलाया जागरुकता अभियान

Leave a Comment