Jamtara : जिले के नगर पंचायत में कार्यरत सफाई कर्मचारियों के अप्रैल महीने के मानदेय भुगतान में विलंब एवं विभिन्न समस्याओं को लेकर आक्रोशित कर्मियों ने नगर पंचायत प्रशासन के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है. मंगलवार को जामताड़ा नगर पंचायत के सभी वार्डों से जुड़े सफाई कर्मियों ने सफाई कार्य ठप कर विरोध जताया है एवं अपनी मांगों को लेकर नगर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है.
इसे भी पढ़ें – साहिबगंज पुलिस ने जारी किया आंकड़ा, 1 साल में बरामद किये 27.68 लाख रुपए
नगर पंचायत द्वारा कर्मियों को अप्रैल का मानदेय नहीं दिया गया है
कर्मियों के अनुसार नगर पंचायत द्वारा कर्मियों को अप्रैल का मानदेय नहीं दिया गया है. कर्मियों ने कहा कि कोरोना काल में स्वच्छता अभियान में मुख्य भागीदार सफाई कर्मियों की नगर पंचायत प्रशासन द्वारा अनदेखी की जा रही है. कर्मियों को काफी समय पर मानदेय नहीं दिया जाता है. मानदेय को लेकर सफाई कर्मियों ने जमकर बवाल काटा एवं व्यवस्था के विरोध में जोरदार नारेबाजी की.
इसे भी पढ़ें –दुमका : स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही कहीं जानलेवा न हो जाये ?
शहर में लगा गंदगी का अंबार
बता दें कि जब कोरोना की दूसरी लहर से राज्य में हाहाकार मचा हुआ था तब ये सफाई कर्मी अपनी जान की परवाह किये बिना शहर और जिले को साफ रखने में लगे हुए थे. जिसे गंदगी से होने वाली बीमारियों से लोगों को बचाया जा सके. लेकिन मानदेय नहीं मिलने से उन्हे परिवार चलाने में भी कठिनाई हो रही है. इसके साथ-साथ सफाई कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से शहर के विभिन्न गली- मोहल्लों में गंदगी का अंबार लग गया है. कचड़े से बदबू के साथ- साथ मच्छर और मक्खियों से भी परेशानी हो रही है.
इसे भी पढ़ें –देवघर : डॉ. प्रशांत कुमार गुप्ता के खिलाफ मृतक के परिजनों ने किया हंगामा, कर रहे मुआवजे की मांग