Search

जामताड़ा : शिव शंकर का झारखंड राज्य टेनिस बॉल क्रिकेट टीम में विकेटकीपर के रूप में चयन

Jamtara : महाराष्ट्र के नागपुर में आयोजित 32 वां सीनियर राष्ट्रीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में झारखंड राज्य टेनिस बॉल क्रिकेट टीम में जामताड़ा के शिव शंकर बास्की का विकेटकीपर के रूप में चयन हुआ है. जिला टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव हेमंत झा ने कहा कि गत वर्ष 22 दिसंबर 2021 को गोड्डा में आयोजित राज्यस्तरीय सिलेक्शन ट्रायल में झारखंड टेनिस बॉल क्रिकेट टीम में शिव शंकर बास्की ने बेहतर प्रदर्शन कर अपनी जगह बनाई थी. उनके बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें 32 वां सीनियर राष्ट्रीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में जगह दी गई है. शिव शंकर के चयन से जामताड़ा में खुशी का माहौल है. शिव शंकर प्रतियोगिता खेलने के लिए नागपुर रवाना हो चुके हैं. टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारियों ने उन्हें जामताड़ा रेलवे स्टेशन पहुंचकर बधाईयां दी तथा बेहतर प्रदर्शन की कामना की. मुलाकात करने वालों में जिला ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष दीपक दुबे, हॉकी जिला के सचिव नीतेश सेन, अजय पांडे, राहुल सिंह, सौरभ झा, भास्कर चांद, संजीव सेन उपस्थित थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=275316&action=edit">यह

भी पढ़ें : जामताड़ा : 17 नजार नगद समेत दो साइबर अपराधी गिरफ्तार, पांच फरार wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp