Jamtara : नारायणपुर थाना क्षेत्र के रुपडीह गांव में सोमवार 11 अप्रैल की देर रात हथियारबंद डकैतों का पीछा करते वक्त नारायणपुर थाना के थानेदार अभय कुमार चोटिल हो गए. थानेदार रुपडीह गांव में किराना दुकानदार हीरालाल मंडल की घर डकैती की सूचना पाकर पुलिस वाहन से घटनास्थल पर आ रहे थे. पुलिस वाहन को आते देख सभी डकैत दो अपाचे बाइक से भागने लगे. थानेदार ने डकैतों का पीछा किया. अचानक जगवाडीह गांव के समीप थाना प्रभारी का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उन्हें चोटें आई. उन्हें रात में ही इलाज के लिए धनबाद के किसी अस्पताल में भर्ती किया गया. मौके का फायदा उठाकर सभी डकैत भाग निकले.
हथियार का भय दिखाकर की डकैती
भुक्तभोगी हीरालाल मंडल ने पुलिस को बयान दिया कि वारदात की रात घर के सभी सदस्य सो रहे थे. अचानक छत से किसी की आवाज आई. घर का मुख्य दरवाजा खोलते ही डकैत कनपट्टी से पिस्टल सटाकर घर के अंदर दाखिल हुए. डकैतों ने हीरालाल मंडल और उनके बेटे को रस्सी से बांध दिया. हीरालाल की पत्नी को हथियार का भय दिखाकर अलमीरा की चाबी लेकर उसे खोल लिया और सोने की झुमका, एक जोड़ी कान की टॉप, 2 पीस सोने की अंगूठी, चांदी से तैयार दो जोड़ा पायल, 2 पीस सोने की मंगल सूत्र, दो लेपटॉप, चार एंड्रॉयड मोबाइल, नगद तीस हजार रुपये की डकैती की. डकैतों की संख्या सात थी तथा सभी दो अपाचे बाइक पर सवार होकर आए थे. सभी सामानों के दाम 2 लाख 29 हजार रुपये हैं. भुक्तभोगी अपने गांव में ही किराना दुकान चलाते हैं. उनकी पत्नी आंगनबाड़ी सेविका है.
यह भी पढें : जामताड़ा : जिले के सभी प्रखंडों में 18 अप्रैल से लगेगा स्वास्थ्य मेला