Jamtara: जिले में साइबर अपराधियों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है. इस क्रम में जामताड़ा और करमाटांड़ थाना क्षेत्र की पुलिस ने आज छापेमारी की. इसमें पुलिस ने छह साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया. इसमें दो जामताड़ा थाना क्षेत्र के पांडेडीह मोहल्ले से और 4 करमाटांड़ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किये गये. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. इस दौरान करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सीताकाटा गांव के अजय रवानी, गौतम रवानी और आनंद रवानी को हिरासत में लिया गया. ये सभी आनंद रवानी के छत पर इकट्ठा थे. करमाटांड़ से गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस ने 56 हजार रुपये भी जब्त किये. इसे भी पढ़ें-
जामताड़ा:">https://lagatar.in/jamtara-business-association-will-take-out-nyaya-yatra-in-protest-against-arrest-of-divisional-president/16476/">जामताड़ा: प्रमंडलीय अध्यक्ष की गिरफ्तारी के विरोध में व्यवसायी संघ निकालेगा न्याय यात्रा
भागने के क्रम में एक घायल
प्रशिक्षु आईपीएस सह करमाटांड़ थाना प्रभारी हरविंदर सिंह टीम का नेतृत्व कर रहे थे. मौके पर पहुंचते ही पुलिस ने चारों तरफ से आनंद रवानी के घर को घेर लिया. पुलिस को देखते ही गिरफ़्तारी से बचने के लिए अजय रवानी ने छत से छलांग लगा दी. इससे उसे गंभीर चोट लगी. पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार सिन्हा ने कहा कि छापेमारी के दौरान एक साइबर अपराधी गिरफ्तारी से बचने के लिए छत से कूद गया है. उसका इलाज करवाया जा रहा है. इसे भी पढ़ें-
जामताड़ा">https://lagatar.in/jamtara-bjym-burnt-effigy-of-cm-on-ormanjhi-case/15292/">जामताड़ा : ओरमांझी कांड पर भाजयुमो ने सीएम का पुतला दहन किया
Leave a Comment