Jamtara : जामताड़ा (https://www.jagran.com/jharkhand/jamtara-two-bikes-collided-headon-two-serious-22664643.html">(
style="color: #ff0000;">Jamtara)- सड़क पर हादसे रोकने के लिए समाजसेवी सोनू सिंह ने अनोखी पहल की है. उन्होंने बिना बिना हेलमेट के बाइक चलाने वाले चालकों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है. 5 मई को उन्होंने बाइक चालकों को जागरूक भी किया. सोनू ने कहा कि अपने और परिवार की सुरक्षा के वास्ते हेलमेट पहनकर ही बाईक चलाएं. आपका जीवन अनमोल है. हेलमेट सुरक्षा प्रदान करता है. इसे पहनने से खुद की सुरक्षा हो सकेगी. सड़क दुर्घटना में कई सांसें थम चुकी है. कई महिलाओं की मांग उजड़ चुकी है. कई माताओं की कोख सूनी हो चुकी है. कई बच्चे बिना माता-पिता के हो चुके हैं. सड़क पर ज्यादातर बाइक चालक हादसे">https://www.bhaskar.com/local/jharkhand/news/bike-rider-dies-in-road-accident-in-jharkhands-jamtara-129757858.html">हादसे
के शिकार होते हैं. बचने के लिए सिर में हेलमेट होना जरूरी है. उन्होंने कहा कि गोविंदपुर-साहेबगंज हाइवे पर कई हादसे हो चुके हैं. हादसों मे घर-परिवार को उजड़ते मैंने करीब से देखा है. अब इसी कोशिश में लगा हूं कि घर-परिवार न उजड़े. 4 मई को गोविंदपुर-साहेबगंज हाइवे पर वैसी ही घटना घटी. इस घटना ने मुझे झकझोर दिया. भालसुंदा-गुंदलीपहाड़ी के रहने वाले हराधन महतो की मौत हो गई. उसकी मौत से परिजन परेशान हैं. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=302760&action=edit">यह
भी पढ़ें : जामताड़ा : पिकअप वैन व बाइक में टक्कर, एक की मौत, एक घायल [wpse_comments_template]
जामताड़ा : समाजसेवी सोनू सिंह ने बाइक चालकों को किया जागरूक

Leave a Comment