Search

जामताड़ा : सोरेन परिवार के पास जमींदारों से है ज्यादा जमीन - बाबूलाल मरांडी

हेमंत सरकार पर लगाया अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप

Jamtara : संकल्प यात्रा के दूसरे चरण के तहत 26 अगस्त को बाबूलाल मरांडी ने नाला प्रखंड क्षेत्र के देवलेश्वर मंदिर परिसर में जनसभा को संबोधित किया. कार्यक्रम में जुटी भीड़ को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष-सह-पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सोरेन परिवार के पास जमींदारों से भी ज्यादा जमीन है. ये लोग झारखंड की रक्षा नहीं कर सकते हैं. इस निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकना है. उन्होंने कहा कि जेएमएम, कांग्रेस व राजद की सरकार में कानून व्यवस्था समाप्त हो गई है. अपराधियों को सरकार का संरक्षण प्राप्त है. पुलिस क़ानून व्यवस्था क़ायम करना छोड़ हेमंत सरकार के इशारे पर वसूली और सरकार के ख़िलाफ़ बोलने वालों पर झूठे मुक़दमें करने में व्यस्त है.

सरकार को भ्रष्ट-लुटेरी कहने पर आधा दर्जन केस करवा दिया

बाबूलाल ने कहा कि क़ानून का राज स्थापित करने के लिए हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकना होगा. उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यालयों में बिना पैसे दिये काम नहीं होता है. भ्रष्टाचार अपने चरम पर पहुँच चुका है. कोयला, बालू, पत्थर, ज़मीन व लोहा की लूट मची है. इस लूट में सत्ताधारी दल शामिल हैं. सरकार के संरक्षण में लूट हो रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में बालू पर रोक नहीं था, जबकि हेमंत सरकार में स्थानीय लोगों को पकड़ा जा रहा है और दलाल बिचौलिया दूसरे प्रदेश में बालू की ढुलाई कर ले जा रहे हैं. भाजपा नेता ने कहा कि सरकार को भ्रष्ट-लुटेरी कहने पर आधा दर्जन केस करवा दिया.

हेमंत सोरेन संथाल परगना बिल्डर्स मामले में करा दें केस

संताल परगना में जमीन का कारोबार करने का बाबूलाल पर झामुमो की ओर से लगाए गए आरोप का हवाला देते हुए भाजपा नेता मरांडी ने कहा कि संथाल परगना बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के झूठे आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि सरकार आपकी है कंपनी कि संपति ज़ब्त कीजिए और एफ़आइआर दर्ज कर जांच करवा लें. दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा. हेमंत सोरेन झूठी राजनीति करना बंद करें. इस अवसर पर भाजपा जामताड़ा जिलाध्यक्ष सोमनाथ सिंह, दुमका सांसद सुनील सोरेन, सारठ विधायक रणधीर सिंह, पूर्व मंत्री बाटूल झा, पूर्व मंत्री लूईस मरांडी, जिप अध्यक्ष राधा रानी सोरेन, अमिता रक्षित सहित अनेक कार्यकर्त्ता व नेता मौज़ूद रहे. यह">https://lagatar.in/sahibganj-dahu-yadavs-brother-sunil-yadav-arrested-in-mining-scam/">यह

भी पढ़ें: साहिबगंज : खनन घोटाले में दाहू यादव का भाई सुनील यादव गिरफ्तार [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp