के रजिस्टर गायब होने के मामले में 28 माह से खाक छान रही बोकारो पुलिस [caption id="attachment_35700" align="aligncenter" width="600"]
alt="देखभाल के अभाव में सूख रहे हैं पार्क में लगे पेंड-पौधे" width="600" height="400" /> देखभाल के अभाव में सूख रहे हैं पार्क में लगे पेंड-पौधे[/caption]
शुरुआती गर्मी में ही पार्क बेहाल
उमस भरी गर्मी प्रारंभ होते ही पौधे की हालत बदतर देखने को मिल रही है. पंडित ईश्वर चंद्र विद्यासागर के कर्मभूमि माने जाने के कारण विद्यासागर पार्क का निर्माण भी किया गया. जहां पर पंडित ईश्वर चंद्र विद्यासागर की मूर्ति को भी रखा गया है. परंतु जिस पथ पर लोगों की उम्मीद थी कि अब लोग यहां पर आकर भ्रमण करेंगे. साथ ही विद्यासागर के जीवनी के बारे में जानकारी देंगे. परंतु जैसे ही निर्माण के कुछ माह गुजरे कि, हरियाली के साथ-साथ पौधे भी पानी के अभाव में सूखे पड़ गए हैं. इसे भी पढ़ें- जामताड़ा:">https://lagatar.in/jamtara-businessman-arrested-with-illegal-liquor-joint-action-by-police-and-excise-department/35592/">जामताड़ा:अवैध शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार, पुलिस और उत्पाद विभाग की संयुक्त कार्रवाई
स्थानीय लोगों का क्या कहना है ?
राजेंद्र मंडल ने बताया कि पंडित ईश्वर चंद्र कर्मभूमि विद्यासागर रेलवे स्टेशन का जिस प्रकार से सुंदरीकरण किया गया है. उसे संजो कर रखना बहुत आवश्यक है. परंतु स्थानीय रेल प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रही है. जिसके कारण विद्यासागर पार्क पूरी तरह से सूखी पड़ गई है. बासुदेव मंडल ने बताया कि, रेलवे प्रशासन के द्वारा जिस प्रकार से पैसे खर्च किए गए हैं. अगर वह सही रूप से उपयोगी नहीं होते हैं, तो खर्च बेकार है. रेल प्रशासन को पहल करनी चाहिए, जिससे पार्क की रौनक वापस आ सके. शिव शंकर मंडल ने बताया की, विद्यासागर पार्क में पानी के अभाव के कारण सारे पौधे नष्ट हो चुके हैं. रेल प्रशासन की लापरवाही और उदासीनता के कारण विद्यासागर पार्क का ये हाल हुआ है. इसे भी पढ़ें- मुख्यमंत्री">https://lagatar.in/chief-minister-hemant-soren-inaugurated-50-nandghars-in-bokaro-online/35624/">मुख्यमंत्रीहेमंत सोरेन ने बोकारो में 50 नंदघरों का ऑनलाइन किया उद्घाटन

Leave a Comment