Search

जामताड़ा : स्कूल जा रही शिक्षिका को अपराधियों ने मारी चाकू, हालत गंभीर

Jamtara : जिले के पांडेडीह में स्कूल जा रही शिक्षिका को अपराधियों ने चाकू मारकर घायल कर दिया. शिक्षिका की हालत गंभीर बनी हुई है. चाकू लगने के बाद गंभीर हालत में शिक्षका को इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है. इसे भी पढ़ें - मुकेश">https://lagatar.in/ambani-joins-jeff-and-elon-musks-club-net-worth-reaches-approx-101-billion-dollar/">मुकेश

अंबानी की संपत्ति 100.6 अरब डॉलर पहुंची, जेफ और एलन मस्क के क्लब में हुए शामिल

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार सुजाता देवी नाम की शिक्षका शनिवार को अपने घर पांडेडीह से देवा उत्क्रमित मध्य विद्यालय स्कूटी से जा रही थी. इसी दौरान रास्ते में दो युवकों ने पहले तो उसे बाइक से धक्का मारकर सड़क पर गिरा दिया, फिर उस पर चाकू से हमला कर दिया. शरीर पर कई जगह चाकू लगने से महिला शिक्षक बुरी तरह घायल हो गई. वारदात के बाद दोनों अपराधी फरार हो गए. गंभीर रूप से घायल शिक्षक को स्थानीय लोगों ने नर्सिंग होम में भर्ती कराया. जहां उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया है. इसे भी पढ़ें -टाटा">https://lagatar.in/farewell-given-to-students-of-final-session-in-political-science-department-of-tata-college/">टाटा

कॉलेज के पॉलिटिकल साइंस विभाग में अंतिम सत्र के विद्यार्थियों को दी गई विदाई

 जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच में जुट गई है. चाकू मारने के पीछे क्या कारण है और चाकू मारने वाले अपराधी कौन थे, इसकी जांच में पुलिस जुटी हुई है. इसे भी पढ़ें -एक">https://lagatar.in/naxalite-karthik-mahto-surrendered-a-reward-of-one-lakh-rupees/">एक

लाख रुपये का इनामी नक्सली कार्तिक महतो ने किया सरेंडर [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp