Search

जामताड़ा : पेंशन जयघोष महासम्मलेन में शामिल होने रांची रवाना हुए शिक्षक

Jamtara : जामताड़ा https://www.jagran.com/jharkhand/jamtara-strike-ends-of-kunjbona-hospital-jamtara-21524079.html">

style="color: #ff0000;">(Jamtara)
- रांची में 26 जून को पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की मांग को लेकर आयोजित पेंशन जयघोष महासम्मलेन में भाग लेने जिले से कई शिक्षक 25 जून को रवाना हो गए. झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि संघ पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने के लिए छेड़े गए राज्यव्यापी आंदोलन">https://www.jagran.com/jharkhand/jamtara-electricians-will-go-on-a-symbolic-strike-from-eight-22051581.html">आंदोलन

का समर्थन करता है. नई पेंशन स्कीम कर्मचारियों के हित में नहीं है. संघ के जिला प्रवक्ता श्याम लाल महतो ने कहा कि पुरानी पेंशन स्कीम बुढ़ापे का एकमात्र सहारा है. हर हाल में सरकारी कर्मियों के लिए पुरानी पेंशन स्कीम लागू की जानी चाहिए. पुरानी पेंशन स्कीम नहीं लागू होने तक आंदोलन जारी रहेगा. रांची रवाना हुए शिक्षकों के नाम ये हैं- प्रदीप कुमार रजक, मोहम्मद रिजवान, बलदेव मुर्मू, जिसु हेंब्रम, विकास मंडल, भानू प्रसाद वर्मा समेत अन्य. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=338740&action=edit">यह

भी पढ़ें : जामताड़ा : लटैया गांव के तीन घरों में डाका, ग्रामीणों ने की सड़क जाम [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp