Search

जामताड़ा : स्विमिंग प्रतियोगिता के लिए टीम रवाना

8 व 9 जुलाई को रांची में होगी 13वीं झारखंड राज्य जूनियर स्विमिंग प्रतियोगिता
Jamtara : 13वीं झारखंड राज्य जूनियर स्विमिंग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जामताड़ा जिला स्विमिंग एसोसिएशन के नेतृत्व में जामताड़ा की टीम रवाना हुई. प्रतियोगिता रांची के होटवार में 8 और 9 जुलाई को आयोजित की जाएगी. जिला ओलंपिक संघ के मिडिया प्रभारी मनीष वर्णवाल एवं स्विमिंग संघ के अध्यक्ष विवेक मंडल ने बताया कि जिला से पांच खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चुने जायेंगे. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की प्रतिभा देखते हुए वे काफ़ी उत्साहित हैं. सचिव देवाशीष मुखर्जी ने कहा कि अध्यक्ष विवेक मंडल के द्वारा खिलाड़ियों को किट देकर सुबह इंटरसिटी ट्रेन से रांची के लिए रवाना किया गया. खिलाड़ियों में सायन मुखर्जी, रिचा वर्मा, अवंतिका सिंह, विजय आनंद सिंह और अर्णब आनंद शामिल थे. मौके पर सरोज यादव, अंजनी सिंह, राजेश वर्मा, विष्णु सेन, साहिब मंडल, सुमीत ओझा, राजीव साव, विवेक रजक, मलय मंडल, बिट्टू कुमार, सरिता वर्मा, नीतू कुमारी उपस्थित थी. यह">https://lagatar.in/dumka-mp-sunil-soren-congratulated-babulal-on-becoming-the-state-president-said-the-organization-will-be-stronger/">यह

भी पढ़ें : दुमका : बाबूलाल के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर सांसद सुनील सोरेन ने दी बधाई, कहा – संगठन होगा और मजबूत [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp