Jamtara : जामताड़ा (Jamtara)– नारायणपुर प्रखंड के चिरुडीह गांव एवं सर्खेलडीह राखवन के उत्पीड़ित दलित परिवार का धरना अंबेडकर चौक के समीप लगातार 9 दिनों से जारी है. उत्पीड़ित परिवार की मांग है कि आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए. उत्पीड़ित परिवार ने आश्वासन देने के बाद भी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का आरोप जिला प्रशासन पर लगाया है.
उत्पीड़ित राधिया देवी ने कहा कि लगातार 9 दिनों से हमारा परिवार धरना पर बैठा है. न्याय नहीं मिलने तक धरना जारी रहेगा. हमलोग अपनी 1 इंच भी जमीन नहीं छोड़ेंगे. इस परिवार ने हरिजन एक्ट के तहत नारायणपुर थाना में कांड संख्या 01/2021 एवं जामताड़ा थाना में कांड संख्या 01/2020 एवं 02/2020 दर्ज करा रखा है.
यह भी पढ़ें : जामताड़ा में बोले सुदेश- लोगों को बहकाने और मुद्दों से भटकाने की राजनीति बंद करे सरकार