Search

जामताड़ा : हिंसा व नफरत भरे माहौल में भगवान महावीर की शिक्षा प्रासंगिक- डॉ. इरफान

Jamtara : जिले में भगवान महावीर की जयंती गुरुवार 14 अप्रैल को धूमधाम से मनाई गई. इस अवसर पर मिहिजाम में शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें स्थानीय विधायक डॉ. इरफान अंसारी भी शामिल हुए. शोभायात्रा में श्रद्धालु धन्य घड़ी, धन्य भाग्य भयो, तुम्हारो उत्सव आयो जी, जन्म जयंती आज मनावां थारो उत्सव आयो जी का गायन कर रहे थे. मौके पर विधायक ने कहा कि जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर ने पूरी दुनिया को सत्य, अहिंसा, त्याग, अपरिग्रह और संयम का संदेश दिया. हिंसा, तनाव व असहिष्णुता भरे आज के माहौल में उनकी शिक्षा और अधिक प्रासंगिक हो गई है. मानव को बेहतर इंसान बनने की कोशिश करनी चाहिए. इसके लिए सत्य का आश्रय ग्रहण करना जरूरी है. शोभा यात्रा में कमल गुप्ता, शांति देवी, बालमुकुंद रविदास, अरुण दास, परवेज रहमान, अनिल जैन, अशोक जैन, पिंटू जैन, विमल जैन, नीरू जैन, विनोद जैन, आनंद जैन, मुन्ना जैन, रूपचंद जैन समेत अन्य शामिल थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=288975&action=edit">यह

भी पढ़ें : जामताड़ा के दो टॉपरों को मिला गोल्‍ड मेडल [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp