आदिवासी समाज दोतरफा मार झेल रहा
चंपाई ने कहा कि झारखंड में आदिवासी समाज दोतरफा मार झेल रहा है. एक ओर बांग्लादेशी घुसपैठिये भूमिपुत्रों की जमीनें लूट रहे हैं, हमारे समाज की बेटियों से विवाह कर पिछले दरवाजे से संविधान द्वारा दिए गये अधिकारों में अतिक्रमण कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर, कुछ लोग भोले-भाले आदिवासियों को ठग कर, उन्हें लालच देकर अथवा उनकी मजबूरी का फायदा उठा कर उनका धर्मांतरण कर रहे हैं. उन्होंने संथाल परगना समेत पूरे झारखंड में आदिवासियत की लड़ाई को मुकाम तक पहुँचाने का रोडमैप साझा करते हुए कहा कि कुछ महीनों में “आदिवासी सांवता सुसार अखाड़ा” द्वारा एक महाधिवेशन बुलाया जायेगा, जिसमें 10 लाख से अधिक आदिवासी समाज के लोग शामिल होंगे. यह भी पढ़ें : बजट">https://lagatar.in/budget-session-the-house-passes-a-budget-of-rs-145400-crore/">बजटसत्रः सदन में एक लाख 45 हजार 400 करोड़ का बजट पास
Leave a Comment