Search

जामताड़ा : जुमे की नमाज में झुके हजारों सिर, मांगी अमन-चैन

Jamtara : जामताड़ाhttps://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=296860&action=edit">

style="color: #ff0000;"> (Jamtara)-
अभी रमजान का पाक महीना चल रहा है. शुक्रवार 29 अप्रैल को इस पाक महीने का अंतिम जुमा पड़ा. रोजेदारों ने सुभाष, पाकडीह, सरखेलडीह और नूरमोहल्ला सहित अन्य मस्जिदों में नमाज अदा किए. जुमे की नमाज अदा करने के लिए मस्जिदों में रोजेदारों की भीड़ देखी गई. कई मस्जिदों में जगह नहीं मिलने पर बाहर भी रोजेदारों ने नमाज अदा किए. नमाज अदा करने को लेकर मस्जिद कमेटी ने बेहतर इंतजाम किए गए थे. सुभाष चौक जामा मस्जिद में मौलाना यसिरुद्दीन ने रोजेदारों को नमाज अदा कराई. पाकडीह व सरखेलडीह जामा मस्जिद में हाफिज कमरुद्दीन ने नमाज अदा कराई. नमाज अदा करने के दौरान तकरीर में कहा गया कि मुसलमान फिजूलखर्ची से बचें और सुन्नत तरीके से ईद मनाए. नमाज अदा करने के बाद रोजेदारों ने एक दूसरे से गले मिलकर बधाईयां दी. कोरोना के दो वर्षो बाद मस्जिदों में रोजेदारों की हुजूम उमड़ी थी. लगातार दो वर्षों तक लॉकडाउन के कारण रोजेदारों ने घर पर ही नमाज अदा किए. नमाज के बाद ईद के नमाज की घोषणा की गई. पाकडीह व सरखेलडीह ईदगाह में 7.30 बजे ईद की नमाज होगी. न्यू टाउन ईदगाह में सुबह 8 बजे ईद की नमाज होगी. बाजारों में बढ़ी रौनक जुमे">https://thetalkstoday.com/%E0%A4%9C%E0%A4%BE%E0%A4%AE%E0%A4%A4%E0%A4%BE%E0%A4%A1%E0%A4%BC%E0%A4%BE-%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82-%E0%A4%9C%E0%A5%81%E0%A4%AE%E0%A5%87-%E0%A4%95%E0%A5%80-%E0%A4%A8%E0%A4%AE%E0%A4%BE%E0%A4%9C/">जुमे

की नमाज के बाद बाजारों में रौनक बढ़ गई है. ईद मनाने को लेकर लोग कपड़े, चप्पल, जूते, टोपी, रूमाल, सेवई समेत अन्य सामग्रियों की खरीदारी कर रहे हैं. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=297895&action=edit">यह

भी पढ़ें : जामताड़ा : चिरेका का नाम लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दूसरी बार दर्ज [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp