Jamtara : जामताड़ा (Jamtara)- करमाटांड़ थाना क्षेत्र के पिंडारी गांव में पुलिस निरीक्षक संजीवकांत मिश्रा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने 9 जुलाई की शाम दबिश देकर तीन साइबर अपराधियों को धर दबोचा. गिरफ़्त में आए साइबर अपराधियों के नाम अरुण मंडल, दिनेश मंडल और छोटू मंडल है. पुलिस ने इनके पास से 17 मोबाइल, 20 सिम, 2 एटीएम कार्ड, 4 पासबुक, 2 चेकबुक, 1 आधार कार्ड और दो बाइक जब्त की. अरुण मंडल देवघर जिले के करौं थाना क्षेत्र के केलीबाद का रहने वाला है, जबकि दिनेश मंडल जामताड़ा जिले के करमाटांड़ थाना क्षेत्र के विष्णुडीह और छोटू मंडल पिंडारी गांव का निवासी है. पंजाब के आर्मी ऑफ़िसर को लगा चुका है चूना पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गियारी को गुप्त सूचना मिली कि साइबर अपराधी सीताराम मंडल एक बार फिर ठिकाने बदल-बदल कर साइबर अपराध गिरोह का संचालन कर रहा है. पंजाब के किसी आर्मी ऑफिसर से साइबर ठगी का भी आरोप इस गिरोह पर है. मामले की शिकायत पंजाब के किसी थाने में दर्ज है. साइबर किंगपिन सीताराम मंडस समेत चार चकमा देकर फरार पुलिस की कार्रवाई के दौरान साइबर किंगपिन सीताराम मंडल उर्फ रामकुमार मंडल समेत चार साइबर अपराधी पुलिस को चकमा देकर भाग निकले. साइबर थाना प्रभारी सुरेश प्रसाद ने कहा कि छापेमारी के वक्त सीताराम मंडल खुद गिरोह के सदस्यों के साथ साइबर ठगी की घटना को अंजाम दे रहा था. उसे तीन महीने के लिए जिला बदर किया गया था. जिसकी मियाद खत्म हो चुकी है. एक बार फिर वह जिले में सक्रिय होकर गिरोह का संचालन कर रहा है. गिरफ्तार और फरार साइबर अपराधियों के खिलाफ साईबर अपराध थाना में कांड संख्या 36/ 22 के अंतर्गत भादवि की धारा 434/419/420/467/468/471/120 एवं 66(बी),(सी),(डी) आईटी एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=352427&action=edit">यह
भी पढ़ें : जामताड़ा : बालू माफियाओं पर लगाम लगाया जाना जरूरी- विधायक [wpse_comments_template]
जामताड़ा : आर्मी ऑफिसर को चूना लगाने वाले तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार, चार फरार

Leave a Comment