Search

जामताड़ा : स्कूटी व बाइक की टक्कर में तीन घायल

Jamtara : जामताड़ा https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=300640&action=edit">

style="color: #ff0000;">(Jamtara)
- आसनसोल-दुमका सड़क मार्ग में कुंडहित थाना क्षेत्र के बरमसिया मोड़ पर स्कूटी और अवैध कोयला लदे बाइक की टक्कर में दोनों वाहनों पर सवार तीन लोग जख्मी हो गए. तीनों जख्मी में बाइक सवार कमाल खान की हालत गंभीर है. 1 मई की सुबह विक्रमपुर निवासी कमाल खान बाइक पर कोयला लादकर मसलिया डिपो बेचने जा रहा था. रविंद्र बेसरा बाइक से अपने पिताजी को वृंदावनी से कुंडहित ले जा रहे थे. स्कूटी चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे बाइक और स्कूटी में टक्कर हो गई. दुर्घटना में स्कूटी सवार पिता-पुत्र और बाइक सवार सड़क पर बिखरे कोयले">https://www.jagran.com/jharkhand/jamtara-two-trucks-carrying-illegal-coal-seized-driver-sent-to-jail-22619221.html">कोयले

 के नीचे दबकर जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. अस्पताल सूत्रों के अनुसार बाइक सवार की हालत गंभीर है. उसके सिर में गंभीर चोट लगी है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=299990&action=edit">यह

भी पढ़ें : जामताड़ा : जुमे की नमाज में झुके हजारों सिर, मांगी अमन-चैन [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp