Search

जामताड़ा : विधायक की पहल पर 11 साल बाद जेल से रिहा हुए तीन विचाराधीन कैदी

Jamtara : जामताड़ा https://www.etvbharat.com/hindi/jharkhand/state/jamtara/candidates-started-campaign-panchayat-election-in-jamtara/jh20220506151452531531953">

style="color: #ff0000;">(Jamtara)
- जामताड़ा थाना क्षेत्र के कंचनबेड़ा निवासी नुनूलाल मुर्मू, उलेन टुडू व हेमलाल हेंब्रम 11 साल जेल से रिहा हुए. तीनों ने जमानत नहीं ली. हाईकोर्ट ने 25-25 हजार रुपये जुर्माना ठोका. तीनों के पास जुर्माना राशि भऱने के लिए रुपये नहीं थे. परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद खराब थी. इस वजह से जेल में ही रहे. तीनों को मारपीट के आरोप में 11 वर्षो तक जेल में विचाराधीन कैदी बनकर रहना पड़ा. जामताड़ा विधायक डॉ.">https://www.amarujala.com/photo-gallery/entertainment/bollywood/congress-mla-dr-irfan-ansari-from-jamtara-says-roads-of-jamtara-will-be-smoother-than-cheeks-of-kangana-ranaut">डॉ.

इरफान अंसारी की पहल पर तीनों को रिहा कराया गया. उन्होने रिहाई के लिए रांची के अधिवक्ता से संपर्क साधा. रिहाई के लिए लंबी कानूनी प्रक्रिया से गुजरना पड़ा. 8 मई को विधायक के निजी आवास पर विधायक ने तीनों को माला पहनाकर स्वागत किया. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=304354&action=edit">यह

भी पढें : जामताड़ा : पंचायत चुनाव- चौथे चरण नामांकन के अंतिम दिन 411 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp