Search

जामताड़ा: गोविंदपुर साहिबगंज हाईवे पर दो बाइक की आमने-सामने भिडंत, तीन घायल

Jamtara: नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर साहिबगंज हाईवे में मोहडार ईदगाह के समीप दो बाइक की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए. बताते चलें कि कोरीडीह निवासी इदरीश मियां अपने मोटरसाइकिल से घर के समीप खड़े थे. वहीं विपरीत दिशा से आ रहे एक मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दिया. इसमें इदरीश मियां घायल हो गये. वही दूसरे मोटरसाइकिल में सवार समर राय और संजय राय भी गंभीर रूप से घायल हो गये. संजय राय और समर राय नारायणपुर थाना क्षेत्र के आमजोरा गांव से करमाटांड़ थाना क्षेत्र के माधोपुर जा रहा था. ग्रामीणों द्वारा इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य नारायणपुर लाया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर दो की स्थिति गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल जामताड़ा रेफर कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि समर राय और संजय राय शराब के नशे में धुत थे. जिसके कारण उनकी बाइक अनियंत्रित होते हुए इदरीश अंसारी के बाइक में टक्कर मार दिया. वहीं समर राय और संजय राय की स्थिति गम्भीर बनी हुई है. इसे भी पढ़ें-जामताड़ा:">https://lagatar.in/jamtara-forced-to-live-in-a-poor-hut-waiting-for-home/17953/">जामताड़ा:

एक गरीब झोपड़ी में रहने को विवश, है घर का इंतजार

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp