Jamtara : जामताड़ा (Jamtara)– राष्ट्रीय रेल पुरस्कार के लिए चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका) के दो अधिकारियों का चयन किया गया है. 28 मई को उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर में आयोजित 67 वें राष्ट्रीय रेल सप्ताह पुरस्कार-2022 वितरण समारोह में दोनों पुरस्कृत किए जाएंगे. चिरेका महाप्रबंधक सतीश कुमार कश्यप ने राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए इन दोनों के चयन होने पर प्रसन्नता व्यक्त की है और शुभकामनाएं दी है. दोनों के नाम उप मुख्य यांत्रिक अभियंता प्लांट एमएमजी वारिस बेग और वरीय अनुभाग अभियंता डीएंडडी कांति प्रसन्न भूमिज है. दोनों को उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कार प्रदान किया जाएगा.
महाप्रबंधक ने कहा कि अधिकारियों व कर्मियों की कर्त्तव्यनिष्ठा के कारण चिरेका नई ऊंचाई की ओर अग्रसर है. दोनों अधिकारियों का राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयन किया जाना चिरेका के लिए गौरव की बात है. उप मुख्य यांत्रिक अभियंता प्लांट एमएमजी वारिस बेग को रेल इंजन उत्पादन के क्षेत्र में तकनीकी विकास और कुशल प्रबंधन के लिए पुरस्कार से नवाजा जाएगा.
वरीय अनुभाग अभियंता डीएंडडी कांति प्रसन्न भूमिज के पर्यवेक्षण में चिरेका ने एमएंडपीएस और ईओटी क्रेन के सुरक्षित रख-रखाव में पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान उपलब्धि हासिल कि. लोको उत्पादन के क्षेत्र में यह महत्त्वपूर्ण उपलब्धि है.
यह भी पढ़ें : जामताड़ा : पिता फुरकान को राज्यसभा सीट दिलाने की मुहिम में इरफान