के मिहिजाम थाना क्षेत्र के राजबाड़ी इलाके में गुरुवार को आभूषण चमकाने के नाम पर दो ठगों को लोगों ने पकड़ा. उन्हें पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. लोगों ने बताया कि दोनों आरोपी बाइक से राजबाड़ी इलाके के सुरेश ठाकुर के घर पहुंचे. दोनों ने गृहणियों को कहा कि वे आभूषणों को चमकाने का काम करते हैं. सुरेश ठाकुर के घरवालों ने चमकाने के लिए अपनी कान की बाली दे दी. इसे भी पढ़े :">https://lagatar.in/nirmala-sitharaman-said-in-rajya-sabha-be-it-vijay-mallya-or-nirav-modi-and-mehul-choksi-all-are-coming-to-india/39360/">
निर्मला सीतारमण ने राज्यसभा में कहा, विजय माल्या हो या नीरव मोदी और मेहुल चोकसी, सब आ रहे हैं भारत
शक होने पर घर के लोगों ने शोर मचाया
घर की महिला ने बताया कि उनलोगों ने आभूषण को एक सफेद पाउडर वाले प्लास्टिक के पैकेट में डाल दिया. और उसे पानी लाने को कहा. दोनों ठगी ने कहा कि जब हम चले जायेंगे उसके 5 मिनट बाद इसे खोलना है. इसी बात पर घर के लोगों को शक हुआ. फिर घर के लोग पूछताछ करने लगे. पूछताछ करने पर वे लोग घबरा कर भागने लगे. तभी घर के लोगों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग वहां जुट गये. इसके बाद दोनों ठगी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. इसे भी पढ़े :ब्रांडेड">https://lagatar.in/up-to-10-increase-in-the-price-of-branded-clothes/39343/">ब्रांडेडकपड़ों की कीमतों पर 10 फीसदी तक हुई बढ़ोतरी
दोनों से पुलिस कर रही पूछताछ
थाना प्रभारी रोशन कुमार ने बताया कि दोनों ठगी कभी अपना पता भागलपुर, बिहार बता रहे हैं तो कभी गोड्डा, झारखंड. दोनों का आधार कार्ड नंबर एक ही है. केवल आधार कार्ड में नाम अलग-अलग है. पुलिस ने पूछताछ की तो दोनों ने अपना नाम पवन कुमार साह और प्रशांत शर्मा बताया. फिलहाल दोनों पुलिस की गिरफ्त में हैं. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है. रोशन कुमार ने कहा संभावना हैं कि इस गिरोह के लोग कई जगहों पर फैले हुए हैं. और आभूषण चमकाने के नाम पर लोगों को ठग रहे हैं. इसे भी पढ़े :देवघरवासियों">https://lagatar.in/deoghar-residents-have-to-face-water-problem-in-march-itself-quenching-thirst-by-buying/39341/">देवघरवासियोंको मार्च में ही झेलनी पड़ रही है पानी की समस्या, खरीद कर बुझा रहे प्यास
Leave a Comment