Jamtara : दिल्ली सीआईडी का अधिकारी बन कथित साइबर अपराधियों को कार्रवाई का झांसा देकर नोटिस भेजने वाले दो जालसाज़ों को साइबर थाना पुलिस ने अरेस्ट कर 3 अक्टूबर को जेल भेज दिया. गिरफ़्तार ठगों में एक जामताड़ा थाना क्षेत्र के दक्षिणबहाल गांव का विधान चंद्र सर्खेल और दूसरा जामताड़ा शहर के सर्खेलडीह शिक्षक कॉलोनी निवासी कुंदन झा शामिल है. कुंदन झा सॉफ़्टवेयर इंजीनियर है. जबकि विधान चंद्र सर्खेल हिंदुस्तान पिपुल्स पार्टी का जामताड़ा जिला अध्यक्ष भी है.
क्या है फर्ज़ीवाड़ा का खेल
साइबर डीएसपी मंजरूल होदा ने 3 अक्टूबर को साइबर थाने में पत्रकारों को गिरफ़्तारी की जानकारी दी. डीएसपी ने बताया कि विधान चंद्र सर्खेल व कुंदन झा खुद को दिल्ली सीआईडी अफसर बताकर कथित साइबर ठगों को फोन पर उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई करने की सूचना देते थे. इसके लिए रांची सीआईडी साइबर सेल और जामताड़ा साइबर सेल के नोटिस का हवाला भी देते थे. नोटिस के ज़रिए कथित साइबर ठगों को सेटलमेंट के लिए बुलाया जाता था.
अब तक तीन लोगों को भेजा गया नोटिस
पुलिस की माने तो अभी तक तीन लोगों को नोटिस भेजा गया है. ये सभी साइबर क्राइम के लिए कुख्यात करमाटांड़ थाना क्षेत्र के बारादाहा गांव के और नारायणपुर के रहने वाले हैं. नोटिस मिलने के बाद इन सभी ने पुलिस को पूरा मामला बताया. पुलिस ने लोकेशन के आधार पर विधान और कुंदन को सर्खेलडीह से पकड़ा. जबकि ये दोनों फोन पर पुलिस को सर्किट हाउस में रहने की बात बता रहे थे.
एक साथी गिरफ़्त से बाहर, बटे हुए थे सबके काम
साइबर डीएसपी ने बताया कि इनका एक साथी सोनबाद गांव निवासी संतोष रक्षित भी शामिल है, जो फरार है. संतोष रक्षित के विरूद्ध वर्ष 2019 में साइबर थाना में साइबर ठगी का मामला दर्ज है. कुंदन नोटिस उपलब्ध कराता था. तो विधान कथित साइबर क्रिमिनल के फोन नंबर मुहैया कराता था.
एटीएम से एक अन्य साइबर अपराधी गिरफ़्तार
दूसरी ओर एसबीआई मुख्य ब्रांच के समीप एटीएम से साइबर पुलिस ने करमाटांड़ थाना क्षेत्र के नीमाडीह गांव निवासी शहजाद अंसारी को गिरफ्तार किया. शहजाद पर राजस्थान से एटीएम कार्ड लाकर साइबर ठगी के रूपये का निकासी कर साइबर अपराधियों तक पहुंचाने के साथ-साथ साइबर ठगी का भी आरोप है. पुलिस ने बताया कि इसके एवज में रूपये शहजाद को 25 प्रतिशत कमीशन भी मिलता था. पुलिस ने इन सभी के पास से चार मोबाइल, 8 सिम, एक लैपटॉप, 6 एटीएम कार्ड, 26 हजार रूपये नगद व तीन बाइक जप्त किया है. मौके पर साइबर थाना प्रभारी अजय पंजिकार सहित अन्य उपस्थित थे.
[wpse_comments_template]