Jamtara : वज्रपात में घायल दो छात्रों की मौत के बाद 21 सितंबर की देर शाम को नारायणपुर थाना क्षेत्र के भैयाडीह गांव के आक्रोशित ग्रामीणो ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर मे जमकर हंगामा किया. इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणो ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ.एस के गुप्ता के साथ मारपीट की. घटना मे डॉ.एस के गुप्ता चोटिल हुए है और उनका सिर फट गया.
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओ संजय कुमार पांडेय, पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार व थाना प्रभारी अभय कुमार दल बल के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. एसडीओ ने आक्रोशित ग्रामीणो को समझा-बुझाकर शांत किया.
इलाज़ में कोताही का आरोप
ग्रामीणो का आरोप है चिकित्सक की लापरवाही के कारण वज्रपात से घायल मंटू मंडल व नितेश मंडल को समय पर इलाज नही मिल पाया. जब घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, तो ऑक्सीजन सिलेंडर व एंबुलेंस देकर रेफर कर दिया गया. सिलेंडर में इतनी कम मात्रा ऑक्सीजन था कि रास्ते मे ही खत्म हो गया. जिसके कारण एसएनएमसीएच धनबाद पहुंचने से पूर्व ही घायलों की मौत हो गई.
कैसे हुआ हादसा
21 सितंबर की सुबहह भैयाडीह गांव के मंटू मंडल व नितेश मंडल ट्यूशन पढ़ने श्यामपुर गांव जा रहे थे. दोनो राजकीयकृत प्लस टू विद्यालय नारायणपुर मे इंटरमीडिएट के छात्र थे. टयूशन जाने के क्रम मे रास्ते मे ही वज्रपात की चपेट मे दोनो छात्र बुरी तरह से घायल होकर बेहोश हो गए. जिन्हे बस चालक ने अस्पताल पहुंचाया.
यह भी पढ़ें : जामताड़ा : पाटलिपुत्र एक्सप्रेस से हजारों की विदेशी शराब जब्त