Search

जामताड़ा : चोरी की बाइक समेत दो चोर गिरफ्तार, भेजा जेल

Jamtara : जामताड़ा (Jamtara)">https://www.jagran.com/jharkhand/jamtara-bike-stolen-from-tire-shop-shopkeeper-also-unaware-of-the-incident-22743996.html">(Jamtara)

 मिहिजाम थाना पुलिस ने 25 मई को बाइक चोरी के आरोप में पश्चिम बंगाल के नियामतपुर थाना क्षेत्र के सीतारामपुर न्यू कॉलोनी पोखरतल्ला निवासी राहुल कुमार बसाक को गिरफ्तार किया. उसके पास से चोरी की अपाचे बाइक भी बरामद हुई. आरोपी के निशानदेही पर मिहिजाम थाना क्षेत्र के रेलपार से राकेश कुमार महतो को भी 26 मई को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया. मिहिजाम थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि कानगोई राजहंस फैक्ट्री के पास बिना नंबर प्लेट के सफेद रंग की अपाचे बाइक">https://www.jagran.com/jharkhand/jamtara-bike-stolen-from-tire-shop-shopkeeper-also-unaware-of-the-incident-22743996.html">बाइक

एक युवक के पास है. पुलिस तत्काल पहुंची और राहुल कुमार से पूछताछ की. संतोषजनक उत्तर नहीं देने पर पुलिस का शक गहरा हो गया. पुलिस ने उससे कागजातों की मांग की. उसने कोई कागजात नहीं दिखाया. पुलिस के समक्ष उसने स्वीकार किया कि बाइक चोरी की है. पश्चिम बंगाल के पानागढ़ में वह बाइक बेचने वाला था. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=317387&action=edit">यह

भी पढ़ें : जामताड़ा : दीपिका बेसरा को जिप अध्यक्ष बनाने को लेकर राजनीति तेज [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp