Search

जामताड़ा : अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बजरंगबली मंदिर को किया क्षतिग्रस्त

Jamtara : बालू लेकर तेज रफ्तार से जा रहे ट्रैक्टर ने सोमवार 21 मार्च की सुबह जामताड़ा ब्लड बैंक के समीप पीपल पेड़ के नीचे स्थित बजरंगबली मंदिर की दीवार को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस सड़क हादसे में ट्रैक्टर चालक को हल्क चोट भी लगी है. पुलिस ने ट्रैक्टर चालक संदीप मुर्मू को कब्जे में ले लिया है. हालांकि मंदिर में स्थापित प्रतिमा को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. गनीमत रही कि सुबह मंदिर में पूजा करने वाला कोई श्रद्धालु मौजूद नहीं था. स्थानीय लोगों ने कहा कि सुबह काफी संख्या में स्कूली बच्चे बस पर चढ़ने के लिए उक्त स्थान पर खड़े रहते हैं. इस दरम्यान तेज रफ्तार से गुजरने वाले बालू लदे ट्रैक्टर से हादसे का खतरा बना रहता है. आलम यह है कि पुलिस भी तेज रफ्तार से गुजरने वाले ट्रैक्टर को रोक-टोक नहीं करती है और न ही परिवहन विभाग की ओर से ओवरस्पीड वाहनों पर रोक लगाई जाती है, जबकि सड़कोंपर चलने वाले वाहनों की गति सीमा निर्धारित है,जिसका अनुपालन नहीं होता है. नतीजतन तेज रफ्तार वाहनों के कारण जानमाल का भी नुकसान हो रहा है. यह भी पढ़ें : जामताड़ा">https://lagatar.in/jamtara-children-gave-the-message-of-saving-the-environment-through-beautiful-painting/">जामताड़ा

: बच्‍चों ने खूबसूरत पेंटिंग के जरिए दिया पर्यावरण को बचाने का संदेश [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp