Search

जामताड़ा : करमाटांड़ स्थित वीणा ज्वेलर्स पर छापा, पांच लाख नगद बरामद

Jamtara : आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा रेलवे जीआरपी ने नशाखुरानी गिरोह द्वारा लूटे गए सोने-चांदी जेवरातों की खरीदारी करने के आरोप में करमाटांड़ स्थित वीणा ज्वेलर्स में छापेमारी कर 5 लाख रुपये नगद बरामद की. जीआरपी ने आरोपी दुकानदार सुशील पोद्दार को गिरफ्तार करने के बाद छोड़ दिया. छापेमारी शनिवार 16 अप्रैल को हुई. विजयवाड़ा जीआरपी ने छापेमारी से संबंधित किसी तरह की जानकारी करमाटांड़ थाना को नहीं दी. करमाटांड़ थाना प्रभारी के संज्ञान में मामला आने के बाद बिराजपुर-मोहनपुर के समीप स्कॉर्पियो (जेएच 10 बीपी 8833) में सवार जीआरपी को रोका गया तथा वाहन समेत आठ जवानों को थाना लाया गया. स्कॉर्पियो धनबाद आरपीएफ की है. जीआरपी जवानों के नाम इंस्पेक्टर डी रामा राव, एसआई पी लवा राय राजू, एम मुकुट लाल नायक समेत अन्य है. थाना में जीआरपी को सत्यापित करना पड़ा. जीआरपी को करमाटांड़ पुलिस के सीजर लिस्ट में ज्वेलरी दुकान से बरामद 5 लाख रुपये भी प्रदर्शित करना पड़ा. सत्यापन के बाद जीआरपी रविवार 17 अप्रैल को विजयवाड़ा के लिए रवाना हुई. हुए. मामले में वीणा ज्वेलर्स संचालक को नशा खुरानी गिरोह से जेवरात खरीदने के आरोप में सह अभियुक्त बनाया गया है. वहीं शहर में इस छापेमारी की चर्चा इस बात को लेकर है कि बिना सूचना दिए विजयवाड़ा जीआरपी ने ज्वेलरी दुकान पर छापेमारी कैसे की? दुकान संचालक को गिरफ्तार करने के बाद तत्काल रिहा कैसे कर दिया? क्या है मामला करमाटांड़ थाना प्रभारी दीपक ठाकुर ने बताया कि 30 मई 2020  को विजयवाड़ा थाना क्षेत्र के समलकोट निवासी शुभेंदु नायडू ट्रेन में सफर कर रहे थे. नशाखुरानी गिरोह ने उन्हें नशा खिलाकर बेहोश कर दिया तथा पॉकेट एवं बैग में रखे 2 लाख 39 हजार रुपये नगद समेत सोने व चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए. भुक्तभोगी ने मामले की लिखित शिकायत जीआरपी विजयवाड़ा थाना श्यामल कोट कांड संख्या 26/20 धारा 338 379 भादवि के तहत पांच अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जीआरपी ने 6 अप्रैल 2022 को आंध्रप्रदेश के श्यामल कोट से नशाखुरानी गिरोह के दो सदस्यों गिरधारी मंडल व दामोदर मंडल को गिरफ्तार किया. दोनों जामताड़ा जिले का निवासी है. दोनों को लेकर जीआरपी जामताड़ा पहुंची थी. इन दोनों की निशानदेही पर जीआरपी ने गिरोह से जुड़े तीन और सदस्यों की तलाश में जामताड़ा पहुंचकर वीणा ज्वेलर्स पर छापेमारी की. वीणा ज्वेलर्स के संचालक पर नशाखुरानी गिरोह द्वारा शुभेंदू नायडू से लूटे गए जेवरात खरीद-फरोख्त का आरोप है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=291146&action=edit">यह

भी पढ़ें : जामताड़ा : डीसी ने 18 से 23 अप्रैल तक लाइसेंसी हथियार जमा करने का दिया निर्देश [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp