Search

जामताड़ा: हाईवे पर वाहन की चपेट में आकर युवक की मौत

Jamtara: नारायणपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर साहिबगंज हाईवे में केंदुआटांड के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत घटनास्थल पर हो गई. मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने गोविंदपुर साहिबगंज हाईवे जाम कर दिया. बताते चलें कि युवक सुबह 8:00 बजे खेत से शौच कर वापस घर लौट रहा था. तभी एक चार पहिया वाहन की चपेट में आने से उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. ग्रामीणों ने गोविंदपुर साहिबगंज हाईवे के बीचो-बीच टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. जानकारी मिलने के बाद नारायणपुर थाना प्रभारी घटनास्थल पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने बुझाने में जुट गए. ग्रामीण मुआवजे की मांग पर अड़े हुए थे. इधर सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. मौके पर नारायणपुर अंचल अधिकारी प्रदीप कुमार महतो ने हिट एंड रन के तहत एक लाख मुआवजा, एक अंबेडकर आवास एवं परिवारिक लाभ का आश्वासन दिया. इसके बाद परिजनों एवं ग्रामीणों ने करीब 2 घंटे बाद जाम हटा लिया. शव को पुलिस पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा ले गई. मौके पर अभय कुमार पांडेय, झामुमो युवा नेता प्रदीप कुमार मंडल, झिलुवा मुखिया सीताराम बास्की आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-tributes-paid-with-moist-eyes-to-the-martyrs-of-bagdigi-khan-accident/">धनबाद

: बागडिगी खान दुर्घटना के शहीदों को नम आंखों से दी गई श्रद्धांजलि [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp