2015 में की बैंक की नौकरी
बता दें कि अंजना कुमारी ने वर्ष 2015 में बैंक में योगदान दिया था. उसके बाद उसने आयोग की परीक्षा की भी तैयारी की. उन्होंने बताया कि परीक्षा में सफल होने का श्रेय परिवारिक सपोर्ट है. माता पिता से लेकर पति व सास का भी पूरा सहयोग रहा. पति पवन कुमार भास्कर को- ऑपरेटिव एक्सटेंशन ऑफिसर के रूप में बांका जिले के कटोरिया में पदस्थापित हैं. यह भी पढ़ें : बीबीएमकेयू">https://lagatar.in/manthan-seminar-on-self-employment-in-bbmku/">बीबीएमकेयूमें स्वरोजगार को लेकर `मंथन` सेमिनार [wpse_comments_template] ">https://lagatar.in/manthan-seminar-on-self-employment-in-bbmku/">
Leave a Comment