Search

जामताड़ा की बेटी अंजना कुमारी ने लहराया परचम

Jamtara : झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से आयोजित झारखंड कृषि सेवा वर्ग-2 परीक्षा में जामताड़ा की बेटी अंजना कुमारी ने सफलता हासिल की है. उनका चयन अनुमंडल कृषि पदाधिकारी के रूप में हुआ है. उनके चयन से परिवार में खुशी की लहर है. सेवानिवृत्त शिक्षक नवहरी पंडित की पुत्री अंजना कुमारी पूर्व में बैंक ऑफ बड़ौदा, कृषि पदाधिकारी के रूप में गुजरात में कार्यरत थी. उसकी पढ़ाई जवाहर नवोदय विद्यालय हंसडीहा में हुई, जहां प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद 12वीं कक्षा तक पढ़ाई की. उसके बाद उन्होंने बिरसा मुंडा कृषि विश्वविद्यालय रांची से बीएससी (एजी ) तक शिक्षा प्राप्त की.

2015 में की बैंक की नौकरी

बता दें कि अंजना कुमारी ने वर्ष 2015 में बैंक में योगदान दिया था. उसके बाद उसने आयोग की परीक्षा की भी तैयारी की. उन्होंने बताया कि परीक्षा में सफल होने का श्रेय परिवारिक सपोर्ट है. माता पिता से लेकर पति व सास का भी पूरा सहयोग रहा. पति पवन कुमार भास्कर को- ऑपरेटिव एक्सटेंशन ऑफिसर के रूप में बांका जिले के कटोरिया में पदस्थापित हैं. यह भी पढ़ें : बीबीएमकेयू">https://lagatar.in/manthan-seminar-on-self-employment-in-bbmku/">बीबीएमकेयू

में स्वरोजगार को लेकर `मंथन` सेमिनार [wpse_comments_template] ">https://lagatar.in/manthan-seminar-on-self-employment-in-bbmku/">

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp