Search

जामताड़ा की बेटी ने बिखेरा जलवा, जीता स्वर्ण पदक

जामताड़ा : देवोलीना सरखेल ने अंतर्राष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल कर देश सहित जिले का मान बढ़ाया है. नेपाल के काठमांडू में आयोजित माउंट एवरेस्ट नृत्य खेल प्रतियोगिता में इस बेटी ने शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक हासिल किया. 7 देशों की प्रतिभागियों में देवोलीना ने पहला स्थान हासिल किया. वह जामताड़ा शहर के सरखेलडीह निवासी देवाशीष सरखेल उर्फ बप्पा दा की बेटी है. उसकी उम्र अभी 15 वर्ष है. राष्ट्रीय नाच घर जमाल काठमांडू में दो दिवसीय माउंट एवरेस्ट अंतर्राष्ट्रीय खेल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन 9 व 10 नवंबर को किया गया था. इस प्रतियोगिता में 7 देशों के प्रतिभागियों ने भाग लिया था. बेटी की शानदार उपलब्धियों पर देवाशीष सरखेल ने बताया कि देवोलीना को बचपन से नृत्य का शौक रहा है. वह नृत्य के क्षेत्र में ही कैरियर बनाना चाहती है. यह उसके लिए पढ़ाई का समय है, उसे अच्छी शिक्षा भी हासिल करना है. उन्होंने बताया कि भारत से कुल 22 राज्यों के प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. इससे पूर्व भी देवोलीना विभिन्न राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक हासिल कर चुकी है. यह भी पढ़ें : चाकू">https://lagatar.in/one-arrested-in-stabbing-case-two-absconding/">चाकू

मार कर छिनतई मामले में एक गिरफ्तार, दो फरार [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp