Search

JAMTTC के आरपी सिंह का अनुबंध समाप्त, फिर भी कुर्सी पर काबिज

Ranchi: झारखंड एग्रीकल्चर मशीनरी टेस्टिंग एंड ट्रेनिंग सेंटर (JAMTTC) के कार्यपालक निदेशक आरपी सिंह का अनुबंध सितंबर 2025 में समाप्त हो गया है. सरकार ने तीसरी बार अनुबंध के प्रस्ताव को रद्द कर दिया है. उन्होंने अनुबंध समाप्त होने से पहले सरकार को यह लिख कर दिया था कि वैकल्पिक व्यवस्था होने तक वह काम करते रहे हैं. 


सरकार ने इसे स्वीकार नहीं किया. लेकिन फिर भी वह काम कर रहे हैं. JAMTTC के माध्यम से किसानों के बीच 300 करोड़ रुपये से अधिक का ट्रैक्टर सहित अन्य कृषि उपकरण बांटा जाना है. रिटायर होने के बाद सरकार ने आरपी सिंह को अनुबंध पर एक साल के लिए JAMTTC का कार्यपालक निदेशक बनाया. अनुबंध की अवधि समाप्त होने पर दूसरी बार अवधि विस्तार दिया गया. दूसरी बार मिला अनुबंध चार सितंबर को समाप्त हो गया. 


कृषि विभाग ने तीसरी बार अनुबंध के लिए दो बार फाइल बढ़ाई. लेकिन वित्त विभाग ने इस पर सख्त आपत्ति की. इससे तीसरी बार आरपी सिंह को अनुबंध पर नहीं रखा जा सका. लेकिन अनुबंध समाप्त होने से पहले उन्होंने ख़ुद ही कृषि विभाग को पत्र लिख तक यह कहा कि JAMTTC में रूटीन काम उस वक्त करना चाहते हैं, जबतक नये कार्यपालक निदेशक की नियुक्ति नहीं हो जाती है. सरकार ने उनके इस पत्र पर कोई जवाब नहीं दिया.


यानी उनके अनुरोध को स्वीकार नहीं किया. इसके बावजूद आरपी सिंह सरकार को लिखे गये अपने पत्र के आलोक में JAMTTC आते हैं और काम करते हैं. कृषि विभाग की इस इकाई से किसानों के बीच कृषि उपकरणों का वितरण किया जाता है. साथ ही किसानों को प्रशिक्षण दिया जाता है. 


सरकार ने वित्तीय वर्ष 20023-24 से लेकर चालू वित्तीय वर्ष के बीच किसानों के बीच कृषि उरकरणों को नहीं बांटा है. लेकिन सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 और 2024-25 में कृषि उपकरणों के वितरण के लिए निर्धारित राशि को चालू वित्तीय वर्ष मे खर्च करने की अनुमति दे दी है. इस राशि से चालू वित्तीय वर्ष (2025-26) के दौरान किसानों के बीच ट्रैक्टर सहित अन्य कृषि उपकरण बांटे जायेंगे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp