खराब परफॉर्मेंस वाले कर्मियों को किया गया शो कॉज, समीक्षा बैठक से नदारद कर्मियों का वतन रोका
Jamua (Giridih) : जमुआ प्रखंड सभागार में मंगलवार 27 जून को पीएम आवास व मनरेगा की समीक्षा बैठक बीडीओ अशोक कुमार और पीएम आवास के जिला समन्वयक अनिल कुमार के नेतृत्व में हुई. बैठक में जिला समन्वयक अनिल कुमार ने पीएम आवास योजना की पंचायत वार समीक्षा किया. समीक्षा के दौरान उन्होंने 30 जून तक सभी लंबित आवास को पूर्ण करने का निर्देश दिया. बैठक में सबसे ज्यादा लंबित आवास वाले कुरहो बिन्दो, चचघरा और लताकी पंचायत के कर्मियों को मिशन मोड में कार्य करते हुए आवास को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. बीडीओ अशोक कुमार ने कहा कि किसी भी हाल में एक सप्ताह के अंदर सभी पंचायतों में आवास को पूर्ण करें अन्यथा संबंधित पंचायतों के कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी. बीडीओ ने सबसे खराब परफॉर्मेंस वाले चार पंचायतों के कर्मियों को शीघ्र शो कॉज करने का निर्देश दिया. बैठक में बिना सूचना अनुपस्थित रहने वाले कर्मियों को एक दिन का वेतन भी बंद करने का निर्देश दिया गया. [caption id="attachment_681361" align="alignnone" width="300"]alt="" width="300" height="139" /> बैठक में मौजूद अधिकारी और कर्मी[/caption] समीक्षा के दौरान मनरेगा में अब तक लंबित पड़े टीसीबी, दीदी बाड़ी, डोभा, कूप को शीघ्र एमआईएस में बंद करने, बिरसा मुंडा आम बागवानी का टार्गेट के अनुसार कार्य नहीं करने वाले संबंधित पंचायतों के कर्मियों को शो कॉज करते हुए अगले आदेश तक मानदेय रोकने का निर्देश दिया गया. बैठक में बीपीओ संजय चौधरी, पंचायती राज पदाधिकारी रामशरण यादव, पीएम आवास के प्रखंड समन्वयक सुधीर कुमार, सहायक अभियंता सुभाष दास, कनीय अभियंता शशांक सौरव, हिमांशु शेखर, उत्तम कुमार, नरेश दास, युधिष्ठिर मंडल, कामेश्वर मरांडी, खुर्शीद अंसारी, पंचायत सचिव नुनुलाल दास, दिनेश हाज़रा, रोजगार सेवक सुरेश वर्मा, मो.याकूब अंसारी, नेहाल उद्दीन, शाहनवाज अख्तर सहित सभी पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, बीएफटी उपस्थित थे. यह">https://lagatar.in/gawan-cpiml-formed-birne-panchayat-level-local-committee/">यह
भी पढ़ें : गावां : भाकपा माले ने बिरने पंचायत स्तरीय लोकल कमिटी का किया गठन [wpse_comments_template]
Leave a Comment