Search

जमुआ : होली को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

Jamua (Giridih) : होली और शब-ए-बारात को लेकर जमुआ थाना में 5 मार्च को शांति समिति की बैठक बीडीओ अशोक कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में खरगडीहा में यज्ञ के दौरान हुए घटना की निंदा की गई. होली में शांति व्यवस्था रखने पर चर्चा के बाद एक दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दी गई. बैठक में बीडीओ ने होली शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की. सीओ द्वारिका बैठा ने लोगों से आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की. आरक्षी निरीक्षक गुलाब सिंह ने होली में डीजे व अश्लील गाना नहीं बजाने की अपील की. थाना प्रभारी पप्पू कुमार ने कहा कि होली और शब-ए-बारात के अवसर पर असमाजिक तत्वों पर नजर रखने की अपील की. कहा कि किसी भी तरह की अप्रिय घटनाओं की सूचना तुरंत पुलिस को दें. बैठक के अंत में यज्ञ के दौरान झंडा उखाड़ कर फाड़ दिए जाने मामले के चारों आरोपियों को बाल सुधार गृह से वापस लाने पर सहमति बनी. बैठक में असगर अली,जुनैद आलम, संजीत कुमार, जिप सदस्य संजय हाजरा, परमेश्वर यादव, केदार यादव, त्रिभुवन यादव, रोहित दास, चीना खान, मुखिया पप्पू साव, अमरेंद्र कुमार, मुखिया दशरथ दास, सुजीत कुमार, असगर अली, इनामुल हक, महेंद्र कुमार,उपप्रमुख रबुल हसन रब्बानी, बैजनाथ यादव, रविन्द्र यादव समेत अन्य लोग शामिल हुए. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=572639&action=edit">यह

भी पढ़ें : धनवार : प्रखंड प्रमुख ने किया होली मिलन समारोह का आयोजन [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp