Jamui: उत्पाद विभाग ने शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. यहाँ सोनू प्रखंड क्षेत्र के घुटवे गांव के पास से एक कार से 354 बोतल (155 लीटर) अंग्रेजी शराब जब्त की गई है. चौकाने वाली बात यह है कि कार पर जनसुराज पार्टी का पोस्टर लगा था.
झारखंड से लाई जा रही थी खेप
उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि सूचना मिली थी कि झारखंड से अवैध शराब की खेप लाई जा रही है. इसके बाद उत्पाद थाना प्रभारी गौरीशंकर कुमार के नेतृत्व में एएसआई राकेश कुमार और पिंटू कुमार की टीम बनाई गई.
चौक चौराहे पर चेकिंग अभियान चला
टीम ने अलग-अलग चौक-चौराहों पर निगरानी शुरू की. इसी दौरान घुटवे गांव के पास कार को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन तस्कर गाड़ी छोड़कर भाग निकला.
शराब तस्कर कार छोड़ फरार
टीम ने पीछा किया लेकिन आरोपी हाथ नहीं आया. फिलहाल शराब से भरी कार जब्त कर ली गई है और तस्कर की पहचान की जा रही है.
कार मालिक की तलाश जारी
अधिकारियों ने बताया कि कार मालिक की तलाश जारी है. इस कार्रवाई के बाद इलाके में शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment