Search

जमुई पुलिस ने अवैध मिनी गन फैक्ट्री का किया खुलासा, तीन गिरफ्तार

Jamui: जमुई पुलिस ने छापेमारी कर अवैध मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने एक वर्कशॉप में छापेमारी की और तीन लोगों को मौके से गिरफ्तार किया.

हथियार बनाने की मशीन बरामद

एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने कहा नगर के हरनाहा मोड़ के पास मां अंबे रिबोरिंग एंड इंजीनियरिंग वर्कशॉप में छापेमारी की. पुलिस ने वहां से 30 अर्धनिर्मित और एक तैयार पिस्टल बरामद किया. साथ ही हथियार बनाने की मशीन और अन्य उपकरण भी बरामद किये गये.  मौके से पुलिस ने तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया. पुलिस ने दुकान संचालक प्रमानंद शर्मा, बामू शर्मा और राजेश मिस्त्री को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इसे भी पढ़ें- बिहारः">https://lagatar.in/bihar-92-lady-commandos-to-be-deployed-in-ssg-ats-and-stf/">बिहारः

SSG, ATS और STF में तैनात होंगी 92 लेडी कमांडो, मिल सकती है अहम जिम्मेवारी

मुंगेर के हैं दो आरोपी 

इनमें से दो मुंगेर का और एक लखीसराय का है. बता दें कि मुंगेर के प्रमानंद ने दो साल पहले सिकंदरा के विनय साव का मकान किराए पर लिया था. वह मां अंबे के नाम से रीबोरिंग एंड इंजीनियरिंग वर्कशॉप चला रहा था. इसी की आड़ में छह महीने से अवैध हथियार बनाने का काम किया जा रहा था. पुलिस तीनों से पूछताछ कर इसमें शामिल और लोगों की जानकारी जुटाने में लगी है. इसे भी पढ़ें- बिहार">https://lagatar.in/before-dussehra-in-bihar-state-workers-will-get-a-gift-one-time-arrears-of-increased-da/">बिहार

में दशहरे से पहले राज्यकर्मियों को तोहफा, बढ़े DA का एकमुश्त मिलेगा एरियर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp