Search

जमुई : बालू लदे ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, मौत, आक्रोशितों ने सड़क जाम की

Jamui : बिहार के जमुई में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. गिद्धौर मुख्य मार्ग स्थित महुली गढ़ के पास एनएच 333 पर बालू लदे ट्रक ने बाइक सवार को रौंद डाला. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान मुहली गढ़ निवासी उपेंद्र यादव (40 वर्षीय) के रूप में हुई है. घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. घटना के आक्रोशितों ने सड़क जाम कर दी. साथही ट्रक में तोड़फोड़ भी की. इसके बाद गिद्धौर और खैरा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और समझा-बुझाकर जाम हटवाया.

अपने घर से गिद्धौर की तरफ जा रहे थे उपेंद्र यादव

घटना के संबंध में बताया जाता है कि उपेंद्र यादव अपने घर मुहली गढ़ से गिद्धौर की तरफ जा रहे थे. तभी बालू लदे ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इसके बाद वह ट्रक के टायर के नीचे आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. बताया जाता है कि ट्रक चालक ने मुहली गढ़ के पास रॉन्ग साइड में बिना इंडिकेटर दिये धर्मकांटा की तरफ अचानक ट्रक मोड़ दिया था. जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है. इधर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस आगे की जांच जुटे हैं. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp