Search

जमुई: युवक की पीट- पीटकर हत्या, बदमाशों ने काटा प्राइवेट पार्ट

Jamui : बिहार के जमुई जिले के चकाई थाना इलाके के गरुड़बाद गांव में एक युवक की हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि युवक की पीट- पीटकर हत्या की गई है. मृतक की पहचान अकबर अंसारी के रूप में हुई है. जिसकी उम्र 35 साल बतायी जा रही है. हत्या के बाद बदमाशों ने युवक का शव जंगल की झाड़ी में छिपा कर रख दिया. पढ़ें - अरबपतियों">https://lagatar.in/billionaires-list-reshuffled-mukesh-ambani-out-of-top-10-gautam-adani-at-fifth-position/">अरबपतियों

की लिस्ट में उलटफेर, मुकेश अंबानी टॉप 10 से बाहर, गौतम अडानी पांचवें पायदान पर काबिज
इसे भी पढ़ें - एक्टिविस्ट">https://lagatar.in/fir-against-activist-medha-patkar-accused-of-misappropriation-of-funds/">एक्टिविस्ट

मेधा पाटकर पर एफआईआर, फंड के गलत इस्तेमाल का लगा आरोप

अज्ञात अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम 

जानकारी के मुताबिक अकबर अंसारी बकरीद में घर आया था और रविवार को नमाज नमाज अदा करने के बाद खाना खाकर गिरिडीह जिले के भेलवाघाटी के रमणीटांड़ गांव जा रहा था. इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने युवक पर लाठी- डंडे और धारदार हथियार से हमला कर दिया. अपराधियों ने युवक का प्राइवेट पार्ट भी काट दिया.
जानकारी के मुताबिक अकबर अंसारी रुड़बाद गांव का रहने वाला था, लेकिन बीते दो साल से अपने परिवार के साथ गिरिडीह जिले के भेलवाघाटी के रमणी टांड़ में रह रहा था. बीते रविवार को अकबर अंसारी बकरीद मनाने बाइक से अपने गांव गरुड़बाद आया हुआ था. इसी दौरान घटना को अंजाम दिया गया.
इसे भी पढ़ें - गिरावट">https://lagatar.in/the-stock-market-opened-with-a-fall-sensex-fell-by-258-points-bharti-airtel-shares-fell-3-84-percent/">गिरावट

के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 258 अंक टूटा, भारती एयरटेल के शेयर 3.84 फीसदी लुढ़के

शव के पास ही युवक का कटा हुआ प्राइवेट पार्ट  मिला 

परिजनों ने बताया कि जब देर शाम तक अकबर अंसारी घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. जब परिजन पोस्टमारा पहाड़ी के जंगल में पहुंचे तो देखा कि झाड़ी में क्षत-विक्षत स्थिति में शव पड़ा हुआ है. वहीं अकबर का बाइक थोड़ी दूर पर पड़ा हुआ मिला. शव के पास खून के धब्बे लगे तीन डंडे और युवक का कटा हुआ प्राइवेट पार्ट पड़ा हुआ मिला. शव मिलने के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गयी.
इसे भी पढ़ें - मधुबनी">https://lagatar.in/madhubani-traumatic-road-accident-four-people-including-woman-killed-6-injured/">मधुबनी

: दर्दनाक सड़क हादसा, महिला समेत चार लोगों की मौत, 6 लोग घायल

पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार 

इस मामले में चकाई थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि शव मिलने की सूचना के बाद जांच शुरू की गई. पुलिस ने अंदेशा जताया है कि आपसी रंजिश में घटना को अंजाम दिया गया है. वहीं परिजनों ने हत्या का आरोप जरूर बाद गांव के ही 9 से 10 लोगों पर लगाया है. जिसमें तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बाकी लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
इसे भी पढ़ें - Elon">https://lagatar.in/twitter-in-the-mood-for-legal-action-against-elon-musk-haiers-top-legal-firm-in-new-york/">Elon

Musk के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के मूड में Twitter, न्यूयॉर्क की टॉप लीगल फर्म को किया हायर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp