Jamui: नदी पास बने गड्ढे में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. घटना खैरा थाना क्षेत्र की है. मृतक की पहचान जाफर अंसारी के रूप में हुई है. घटना के बाद उग्र लोगों ने घाट पर खड़े दो हाइवा ट्रक में आग लगा दी. लोगों ने काफी हंगामा किया. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और हालात को नियंत्रण में कर लिया.
मृतक के पिता मोईद अंसारी ने बताया कि जाफर गांव के बच्चों के साथ नदी की तरफ नहाने गया था. जहां नदी में बने गड्ढे में अत्यधिक पानी होने के कारण डूबने से उसकी मौत हो गई. काफी मशक्कत के बाद शव को निकाला गया. सूचना फैलने के बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. तभी उग्र भीड़ ने वहां मौजूद दो हाइवा को आग के हवाले कर दिया.
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस सक्रिय हुई. जमुई सदर एसडीपीओ सतीश सुमन, खैरा थाना प्रभारी मिंटू कुमार सिंह व टाऊन थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर शव को अपने कब्जे में लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
वहीं परिजनों ने जाफर की मौत की वजह नदी घाट पर बालू खनन करने के बाद बना गड्ढा बताया. जिसमें पानी भरा था. वहीं पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है.
इसे भी पढ़ें – पश्चिम बंगाल मुर्शिदाबाद हिंसा : सुवेंदु अधिकारी ने कहा, स्थिति नियंत्रण से बाहर जा रही, धारा 355 लागू करने की मांग