Jamshedpur (Mujtaba Haider Rizvi) : मानगो में लगभग 4000 दुकानदार ऐसे हैं, जिन्होंने अभी तक ट्रेड लाइसेंस नहीं लिया. मानगो नगर निगम इन पर कार्रवाई नहीं कर पा रहा है. ऐसा राजनीतिक दबाव के चलते होता है. मानगो नगर निगम ने कई बार अभियान चलाकर ऐसे दुकानदारों को नोटिस जारी की और उन्हें कार्रवाई की चेतावनी दी. सूत्रों की मानें तो जब भी मानगो नगर निगम इन पर शिकंजा कसता है यह अपने राजनीतिक आकाओं के पास जाते हैं और वहां से नगर निगम के बड़े अधिकारियों को फोन कराते हैं और फिर मामला ठंडा पड़ जाता है. इस तरह, मानगो नगर निगम एक काम में राजनीतिक हस्तक्षेप के चलते सरकार को लाखों का चूना प्रतिवर्ष लग रहा है.
इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर : कदमा छठघाट पर डूबे बिष्टो का शव बरामद
जब से चल रहा है प्रतिष्ठान तब से वसूला जाएगा बकाया
मानगो नगर निगम व्यवसायिक प्रतिष्ठान का ट्रेड लाइसेंस बनवाने वाले से तब से शुल्क वसूली करेगा, जब से उसकी दुकान चल रही है. ट्रेड लाइसेंस का आवेदन करने वाले व्यक्ति के व्यवसायिक प्रतिष्ठान पर जाकर जांच की जाएगी. उसका एग्रीमेंट देखा जाएगा और उसी आधार पर उससे उतने ही साल का बकाया वसूला जाएगा जितने साल से उसकी दुकान प्रतिष्ठान चल रहा है.
इसे भी पढ़ें :चांडिल : चौका क्षेत्र में बढ़ते अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस चला रही सघन अभियान
ट्रेड लाइसेंस लेने वाले दुकानदार को प्रतिवर्ष शुल्क देना होता है, जो निम्न है.
100 वर्ग फीट की दुकान- 300 रुपये प्रति वर्ष शुल्क
101 वर्ग फीट से 500 वर्ग फीट तक दुकान- 500 रुपये प्रति वर्ष शुल्क
501 वर्ग फीट से 1000 वर्ग फीट तक दुकान 15 00 रुपये प्रति वर्ष शुल्क
1001 वर्ग फिट से अधिक क्षेत्रफल की दुकान या व्यावसायिक प्रतिष्ठान- 2500 रुपए प्रतिवर्ष शुल्क
इसे भी पढ़ें :चांडिल : चौका क्षेत्र में बढ़ते अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस चला रही सघन अभियान
Leave a Reply