Barkagon : बड़कागांव ठाकुर मोहल्ला में मंगलवार को भारतीय स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षाविद, राजनीतिज्ञ एवं संयुक्त बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाई गई. जयंती समारोह की अध्यक्षता करते हुए लखिंद्र ठाकुर ने जननायक कर्पूरी ठाकुर के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए समाज में दबे-कुचले, पिछड़े एवं दलितों के उद्धार के लिए उनके किए गए कार्यों के बारे में बताया. वहीं पूर्व विधायक लोकनाथ महतो ने जननायक कर्पूरी ठाकुर के साथ बिताए गए समय की चर्चा करते हुए कहा कि वे अपना सारा जीवन समाज के उत्थान के लिए सोचते एवं करते रहे. वे मुख्यमंत्री होते हुए भी अपना सारा जीवन एक आम इंसान की तरह सुख-वैभव को त्याग कर व्यतीत किया. उन्होंने बिहार में पिछड़ों के लिए 27% आरक्षण एवं दसवीं क्लास तक नि:शुल्क शिक्षा देने का काम किया ताकि गरीब का बच्चा भी बिना किसी बाधा का शिक्षा ग्रहण कर सके. वे 1952 के विधानसभा चुनाव के बाद अपने अंतिम सांस तक विधानसभा के सदस्य रहे.
इसे भी पढ़ें:धनबाद : नीरज हत्याकांड में शूटर सप्लाई के आरोपी रिंकू सिंह को मिली जमानत
मौके पर ये रहे मौजूद

कार्यक्रम की अध्यक्षता लखिंद्र ठाकुर एवं संचालन बड़कागांव मध्य पंचायत समिति सदस्य रितेश कुमार ठाकुर ने किया. मौके पर अतिथियों के रूप में भाजपा सांसद प्रतिनिधि पूनम साहू, पूर्व प्रमुख टूकेश्वर प्रसाद एवं समाजसेवी उमेश दांगी थे. मौके पर मुख्य रूप से पंचायत समिति सदस्य रितेश ठाकुर, लखिंद्र ठाकुर, मेवा लाल नाग, शिव शंकर उर्फ शिबू मेहता, समाज अध्यक्ष सुभाष ठाकुर, संतोष ठाकुर, रोशन ठाकुर, राजेश यादव, रामचरित्र ठाकुर, सुरेश ठाकुर, विनोद ठाकुर, कृष्णा ठाकुर, बद्री ठाकुर, पंकज ठाकुर के अलावा सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें: रिम्स सुपर स्पेशलिटी विभाग में एसआर के 20 पदों पर होगी बहाली, 27 जनवरी को इंटरव्यू