Jamshedpur : सम्पूर्ण क्रान्ति के महानायक लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती जनता दल यूनाइटेड (जदयू) महानगर के तत्वावधान में जमशेदपुर में मनाई गई. इस अवसर सम्पूर्ण क्रान्ति को प्रदर्शित करते हुए एक नाटक का मंचन अनुकृति संस्था के बबलू राज के निर्देशन में कलाकारों ने किया. इसकी लोगों ने काफी सराहना की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जदयू के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण सिंह और विशिष्ट अतिथि रवीन्द्र नाथ चौबे, चंद्रमोहन सिंह, सुखचंद झा, यूके शर्मा, कमलेश कुमार, अंजलि सिंह और कुसुम देवी थी. इसे भी पढ़ें : आज">https://lagatar.in/tej-pratap-yadav-will-take-out-a-foot-march-from-gandhi-maidan-today-invites-tejashwi-too/">आज
गांधी मैदान से तेजप्रताप यादव निकालेंगे पैदल मार्च, तेजस्वी को भी दिया आमंत्रण अपने वक्तव्य में प्रवीण सिंह ने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश सूरज की तरह है जिनके बारे में अल्प समय में कहना न्याय संगत नहीं. उन्होंने कहा कि आज भारतीय संस्कृति के मूल्यों को स्थापित करने की जरूरत है. लोकनायक गौण होते जा रहे हैं. उनकी जयंती दल से ऊपर उठकर व्यापक रूप से मनाने की जरूरत है. इस दौरान मुख्य वक्ता रवीन्द्र नाथ चौबे ने विस्तार से जयप्रकाश नारायण के जीवन और संपूर्ण क्रांति पर प्रकाश डाला. धन्यवाद ज्ञापन भवेश कुमार ने किया. समारोह में योगेश कुमार शर्मा, परमजीत कुमार श्रीवास्तव, अमित कुमार, अक्षय कुमार झा, दिलीप सिंह, चंदन यादव, नवीन कुमार, योगेश कुमार शर्मा आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]
जमशेदपुर में जनता दल यूनाइटेड ने मनाई लोकनायक की जयंती

Leave a Comment