Ranchi : रांची जिले के सभी अंचलों में आज भी जनता दरबार लगाया गया. उपायुक्त मंजुनाथ भजन्त्री के निर्देश पर हो रहे इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. अधिकारियों ने लोगों की बातें गंभीरता से सुनीं और कई मामलों का निपटारा तुरंत (ऑन द स्पॉट) कर दिया.
'गांव की सरकार' का सपना हो रहा पूरा
अब लोगों को छोटी-छोटी समस्याओं के लिए जिला मुख्यालय तक नहीं जाना पड़ रहा. अंचल स्तर पर ही उनकी शिकायतें सुनी और सुलझाई जा रही हैं. ग्रामीणों ने इसे 'गांव की सरकार' के सपने को साकार करने वाला कदम बताया.
उपायुक्त श्री भजन्त्री ने कहा कि जनता दरबार का मकसद है कि हर नागरिक की समस्या का समाधान जल्दी, पारदर्शी और सही तरीके से हो. यह पहल प्रशासन और जनता के बीच भरोसे का पुल बना रही है.
अलग-अलग अंचलों में क्या हुआ
बेड़ो
पुरन महली का दाखिल-खारिज का मामला तुरंत निपटाया गया.
खलारी
अंकित को आवासीय प्रमाण पत्र मौके पर बनाकर दिया गया.
सोनाहातु
कुल 38 आवेदन निष्पादित
आवासीय प्रमाण-पत्र – 12
जाति प्रमाण-पत्र – 09
आय प्रमाण-पत्र – 14
कई ग्रामीणों के जमीन से जुड़े ऑनलाइन पंजी-2 की गलतियां सुधारी गईं.
रातु
कुल 91 आवेदन निष्पादित
आवासीय प्रमाण-पत्र – 13
जाति प्रमाण-पत्र – 12
आय प्रमाण-पत्र – 35
दाखिल-खारिज – 15
कई लोगों के प्लॉट और रकबा में सुधार किया गया.
राहे
कुल 84 आवेदन निष्पादित
आय प्रमाण पत्र – 22
जाति प्रमाण पत्र – 21
स्थानीय प्रमाण पत्र – 30
दाखिल-खारिज – 01
अरगोड़ा
नाम सुधार, खाता संख्या सुधार और लगान भुगतान जैसी शिकायतों का समाधान किया गया.
वृद्धा, विधवा और विकलांग पेंशन से जुड़ी कई अर्जी भी निपटाई गईं.
चान्हो
कुल 22 आवेदन निष्पादित
आवासीय प्रमाण-पत्र – 02
जाति प्रमाण-पत्र – 04
आय प्रमाण-पत्र – 07
सिल्ली
कुल 38 आवेदन निष्पादित
आवासीय प्रमाण पत्र – 09
जाति प्रमाण पत्र – 07
आय प्रमाण पत्र – 15
आपदा (वज्रपात) – 01
अनगड़ा
कुल 72 आवेदन निष्पादित
आवासीय प्रमाण पत्र – 12
जाति प्रमाण पत्र – 08
आय प्रमाण पत्र – 22
आपदा (वज्रपात) – 19
मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना हेतु आय – 01
Leave a Comment