Search

कोडरमा में लगा जनता दरबार, डीसी ने सीओ को जारी किया कारण बताओ नोटिस

Koderma :  कोडरमा">https://en.wikipedia.org/wiki/Kodarma">कोडरमा

के डीसी रमेश घोलप ने हर रोज की तरह शनिवार को भी लगाया जनता दरबार. इसमें आमजन की समस्याओं का किया गया निदान. समाहरणालय में लगने वाले इस जनता जरबार में डीसी लोगों की समस्याओं से अवगत होकर उससे संबंधित पदाधिकारी या विभाग को समयसीमा के अंदर कार्रवाई करने का आदेश देते हैं. ऐसा ही एक मामला शनिवार को भी आया. इसे भी पढ़ें : होली">https://lagatar.in/babulal-marandi-arrived-at-the-holi-milan-ceremony-said-follow-the-corona-guideline/43153/">होली

मिलन समारोह में पहुंचे बाबूलाल मरांडी, कहा कोरोना गाइडलाइन का करें पालन

जमीन मापी को लेकर लगाई गई गुहार

निजाम अंसारी पिता स्व. आजो मियां, सकिन कोडरमा ने कोडरमा अंचल अंतर्गत मौजा बहेरवाटंक के खाता नं. 11 प्लांट न. 180 और अन्य जमीन की मापी कराने के लिए लगाई गुहार. आवेदक ने बताया कि उक्त भूमि की नापी के लिए आरक्षी बल की प्रतिनियुक्ति और मापी शुल्क के रूप में ऑनलाइन शुल्क का भुगतान किया जा चुका है. आवेदक ने बताया कि जमीन मापी कराने के संबंध में पूर्व में जनता दरबार के साथ-साथ और अन्य पदाधिकारी को कई बार आवेदन दिया गया. इसके बावजूद अंचल अधिकारी कोडरमा ने जमीन की मापी नहीं करायी.

डीसी ने भी मापी का दिया था निर्देश

उक्त मामले में उपायुक्त ने भी अंचलाधिकारी कोडरमा को 15 दिनों के अंदर मामले का निष्पादन करने का निर्देश दिया था, जबकि अंचलाधिकारी द्वारा अबतक इस मामले में कोई संज्ञान नहीं लिया गया. उपायुक्त ने मामले को संज्ञान लेते हुए अंचल अधिकारी कोडरमा को कारण बताओ नोटिस जारी किया. साथ ही नियामानुसार वर्णित भूमि की नापी कराते मापी का प्रतिवेदन एक हफ्ते के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश दिये. https://lagatar.in/corona-reached-alarm-bell-9-10-percent-patients-increased-in-three-days/43095/

https://lagatar.in/young-man-arrested-for-kidnapping-minor-both-worked-in-nursing-home/43085/

https://lagatar.in/villagers-tied-and-beaten-young-man-for-theft/43147/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp