दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में डीआरडीए निदेशक ने जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और वरीय पदाधिकारी समेत प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को समस्या समाधान को लेकर निर्देशित किया. इसे भी पढ़ें : एंटीलिया">https://lagatar.in/antilia-case-delhi-police-special-cell-team-reaches-tihar-jail-will-interrogate-im-terrorist-tahsin-akhtar/37052/">एंटीलिया
केस : दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम तिहाड़ जेल पहुंची, IM के आतंकवादी तहसीन अख्तर से पूछताछ करेगी
कई मामलों का हुआ ऑन द स्पॉट निराकरण
जनता दरबार में कुल 11 आवेदन">https://lagatar.in/government-is-going-to-sell-its-stake-in-tata-communications/37063/">आवेदनप्राप्त हुए. जनता दरबार में ग्राम आरागारो की रहने वाली सविता कुमारी ने जे.एस.एल.पी.एस के तहत स्वयं सहायता समूह में काम से हटाने को लेकर आवेदन दिये. अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने फोन पर वार्ता कर महिला सविता कुमारी को तत्काल स्वयं सहायता समूह से जोड़ने का निर्देश दिये. शुत्रघ्न राम ग्राम हीरोडीह ने दामोदर घाटी निगम प्रबंधक के द्वारा नौकरी के लिए सूची में नाम जोड़ने के संबंध में आवेदन दिये. प्राप्त आवेदन पर डीआरडीए निदेशक ने जांच के बाद उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिये. प्रियंका वर्णवाल (पति संचय कुमार वर्णवाल) ने अपनी जमीन पर भूमाफियों द्वारा दबंगाई कर जमीन व मकान पर कब्जा करने और सामानों को घर के बाहर फेंकने का आरोप लगाते हुए कहा है कि भूमाफियों द्वारा हमारे जमीन पर जबरन कब्जा कर मारपीट की गई और धमकी देते हुए कहा कि जमीन छोड़ दो, वरना मार देंगे. प्रियंका वर्णवाल ने आवेदन देकर जानमाल की सुरक्षा एवं भूमाफिया के चुंगल से मकान एवं जमीन को छुड़वाने की गुहार लगायी है. डीआरडीए निदेशक ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिये.
कोडरमा : राशन कार्ड से जुड़े आवेदन भी आए
कौशल्य देवी ग्राम आरागारो, प्रियंका कुमारी और रेखा देवी ने राशन कार्ड को ऑनलाइन करने संबंधित व लोचनपुर के हरिगोविंद यादव ने राशन कार्ड में नाम जोड़ने के संबंध में आवेदन दिये. डीआरडीए निदेशक ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को त्वरित कार्रवाई करते हुए राशन कार्ड को ऑनलाइन करने का निर्देश दिये. इस मौके पर अपर समाहर्ता अनिल तिर्की, अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार, गोपनीय प्रभारी जयपाल सोय, लिपिक दिनेश कुमार मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : TMC">https://lagatar.in/tmc-yashwant-sinha-showed-his-attitude-said-modi-shah-is-doing-what-the-country-will-not-tolerate/37068/">TMCमें शामिल होते ही यशवंत सिन्हा ने दिखाये तेवर, कहा, मोदी-शाह जो कर रहे हैं, देश बर्दाश्त नहीं करेगा
Leave a Comment