https://www.instagram.com/p/DG1955OThac/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading""> शेयर किये पोस्टर में एक्ट्रेस देसी लुक में नजर आ रही है.जिसमें वो ट्रैक पैंट और टीशर्ट पहने नजर आ रही है .और अपने हाथों में भेड़ का बच्चा पकड़े नजर आ रहा है. रामचरण की ये फिल्म एक स्पोर्ट्स ड्रामा होने वाली है. इस फिल्म में जान्हवी ं की एक गांव की लड़की का रोल प्ले करने वाली है. वहीं इस फिल्म को बुची बाबू सना द्वारा निर्देशित किया है. आरसी 16 में रामचरण और जान्हवी का रोमांस भी देखने को मिलने वाला है.
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
जाह्नवी कपूर को मिला बर्थडे पर खास तोहफा, फिल्म ‘आरसी 16’ का फर्स्ट लुक आउट

Lagatardesk : एक्ट्रेस जान्हवी कपूर आज अपना 28वां जन्म जन्मदिन मना रही हैं. एक्ट्रेस के इस खास मौके पर उनकी अपकमिंग फिल्म ‘आरसी 16’ का लुक सामने आया है. हाल ही में मेकर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर किया है.साथ ही इसके कैप्शन में लिखा – टीम हैसटैग ‘आरसी 16’ आकर्षण और सुंदरता की किरण हैसटैग जान्हवी कपूर को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देती है
Leave a Comment