सोपोडेरा में जन्माष्टमी पूजा और लोको कॉलोनी में पहाड़ी पूजा की धूम

Jamshedpur : गोकुल हिन्द क्लब द्वारा सोपोडेरा में जन्माष्टमी पूजा धूम धाम से मनाई जा रही है. वहीं लोको कॉलोनी में पहाड़ी पूजा की धूम भी शुरू हो गई है. दोनों जगह पंडाल का उद्घाटन जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने किया. विशिष्ट अतिथि के रूप में कांग्रेस जिला सचिव अंकुश बनर्जी शामिल थे. मौके पर क्षेत्र की मुखिया बसंती गुप्ता, सूरज मुंडा, पंकज शॉव, चंद्रशेखर पांडेय, कार्तिक मछुआ तथा कमिटी के टिंकू, आतिश, आनंद, विकाश, अनिल, दिनेश, पवन, शिव, सूरज, निशांत, करमचंद, सुरजो, सोनू, सुखराम, उदय, प्रेम आदि लोग उपस्थित थे.
Leave a Comment