Ranchi : राजधानी रांची की दो खबरें हैं. पहली यह कि रांची डीसी का 4 अगस्त को आयोजित जनता दरबार को स्थगित कर दिया गया है. जनता दरबार में रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री लोगों की समस्याओं को सुनते थे. उनके साथ मौजूद अधिकारियों की टीम आम लोगों की समस्याओं का निराकरण तुरंत करने की कोशिश करते थे. डीसी कार्यालय द्वारा जारी सूचना के मुताबिक जनता दरबार की अगली तारिख तय नहीं की गई है.
दूसरी बड़ी खबर यह है कि अगर आप सेना में जाने का सपना देख रहे हैं, तो तैयार हो जाइए! रांची के खेलगांव स्टेडियम में 22 अगस्त से 4 सितंबर 2025 तक अग्निवीर भर्ती रैली होने जा रही है. इस भर्ती रैली में वैसे युवा जो झारखंड के मूल निवासी हैं और जिन्होंने ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CEE) पास कर लिया है, वह भाग ले पाएंगे.
अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड उनके ई-मेल एड्रेस पर भेजे जा चुका है. अभ्यर्थी www.joinindianarmy.nic.in वेबसाइट से भी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड के बिना किसी को भी रैली में शामिल नहीं होने दिया जाएगा.
सेना भर्ती निदेशक कर्नल विकास भोला ने कहा है कि भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष होगी. उन्होंने युवाओं से अपील की है कि किसी दलाल या झूठे वादों में ना आएं, सिर्फ अपनी मेहनत और योग्यता पर भरोसा करें.
भर्ती के लिए पद
अग्निवीर (जनरल ड्यूटी), अग्निवीर (टेक्निकल), अग्निवीर (क्लर्क/स्टोर कीपर), अग्निवीर ट्रेड्समैन (10वीं पास) व अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं पास).
भर्ती रैली में जाने से पहले जान लें जरुरी बातें
- एडमिट कार्ड रंगीन प्रिंट में होना चाहिए.
- रैली में शामिल होने वाले सभी युवाओं को एंड्रॉयड फोन साथ लाना होगा.
- साथ में चरित्र प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र जैसे जरूरी कागजात भी लाने होंगे.
रैली में क्या-क्या सुविधा रहेगी?
- मेडिकल और एंबुलेंस सुविधा
- ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था
- विश्राम स्थल
- सुबह 4 बजे से सारी सुविधाएं चालू रहेंगी
Leave a Comment